सर्द सुबह में ओस की बूँद सा तुम
पहली धूप की किरण में हो तुम
हाँ मेरे नसीब में हो तुम !
-
Music lover
read more
जब हम मिलेंगे ना तो वक़्त को तुम थाम लेना
उसी नज़ाकत से जैसे तुमनें मुझे सम्भाला
धड़कने बेशक हमारी बढ़ेंगी पर तुम ना
उलझे रहना मेरी सांसों में
जिस्मों वाला प्यार तो सभी करते है
तुम मेरे रूह को छूना
महसूस करना मेरे अनकही शब्दों को
फीकी पड़ जायेंगी शायद ज़ुबाँ मेरी
पर तुम ना मेरे अश्क़ों से समझ जाना
यही की ! तुम ना बस मेरे ही रहना …-
मैं रहूँ या ना रहूँ दिल के किसी कोने में मेरी जगह रखना !
गुजरना उन गलियों से कभी तुम भी !!
ख़्वाहिशों को मेरे बरकरार रखना !
जहां ! हम वक़्त को कभी पीछे छोड़ ,
इंतज़ार किया करते थे !
कुछ धुँधले से पल , तो कुछ बिखरे हुए क़िस्से !
याद आयेंगे तुम्हे जब गुजरोगे उन रास्तों से !
थाम लेना उस पल को उसी क्षण !!
और महसूस करना मुझे ,मिलूँगी मैं तुम्हें ,
हर मोड़ पर उन्हीं यादों के साथ !
जो छूट गये एक वक़्त के साथ !!
मैं रहूँ या ना रहूँ दिल मेरी जगह बरकरार रखना ,
यादों के पन्नो को संभल कर रखना!!
बस दिल के किसी कोने में मेरी जगह रखना …Nisha p-
खोयी सी जज़्बातों को यूँ ही उभरना पड़ेगा ।
ख़्वाब झूठे ही सही जीना भी तो पड़ेगा ।।
कहाँ भरते है घाव उन तमाम ख़ुशियों के बीच भी ।
मुरझाए जो थे कभी उन किस्सों के बीच ही ।।
मुस्कुराहट से भी तकलीफ़ होती थी ना ।
आज चुप जो हो गये तो खोने का डर भी ।।
ख़्वाब ही तो थे तुम्हारे जीवित रूप में ।
अब बिखरने लगे तो फ़िक्र कैसी….-
तेरी ख़ुशी में खुश हूँ
एहसास है मुझे तेरी जज़्बातों का
ख़यालों में भी रहूँ इसकी फ़िक्र नही
खोने के डर से थोड़ी सहमी सी हूँ
पर मुस्कुराहट अभी वही क़ायम है
माना की सब ठीक चल रहा
पर वो ठहराओ कहा है अभी
मुमकिन सा लगता है सब कुछ
पर दिल को हर बात समझाना
कहा तक जायज़ है 🙂-
वो तपिश रेत में कृषाणु
मैं शरद शीत सी चाँदनी
वो गगन में लिपटे ऊँस सा
मैं बसंत में कचनार सी-
एक भरोसा ही तो नहीं तोड़ना था
बाक़ी सब तो हम हँस कर सह ही रहे थे
-
दिल से वो आस भी निकल जाएँगे
जो बिताये थे हमने हसीन पल कभी
एक बार ख़्वाबों में ही सही
थोड़ा गुफ़्तगू तो कर जाइए
-
ख़्याल तक नहीं आया की |
कभी किसी का एहसान लूँगी ॥
पर तेरी दोस्ती ने तो मुझे |
क़र्ज़दार बना दिया यार ॥
-
मैं किसी के लिए बद्दुआ नहीं माँगती
लेकिन जिसने मुझे जो दिया है
दुआ करती हूँ उसे उसका दुगुना देना “महादेव”
-