Nisha Chaturvedi   (Cuteipiee nishu)
134 Followers · 37 Following

read more
Joined 21 May 2020


read more
Joined 21 May 2020
14 SEP 2022 AT 19:08

चाहें वो मेरा हँसना हो या मेरा रोना
तुझे देख मेरा वो हँसना
तु ना दिखे तब मेरा वो रोना
भुले तो नहीं होंगे तुम
क्या खूब जुदाई पायी हैं
माथे पर शिकन न आयी है
तेरा भूलना वो मुझको
याद दिलाएगा पल पल
वो बफाये तुझको
निभाया तेरे साथ हर एक रिश्ता मैने
सोच रही हु आज यही की
भूले तो नही होंगे तुम

-


14 SEP 2022 AT 18:59

हर शब्द निशब्द है तेरे आगे माँ

-


7 OCT 2021 AT 20:50

(जिंदगी)
तू थक मत ,जिंदगी तुझसे भी किराया लेगी
मकान तेरा इतना बड़ा नही ,लोग न हो पर किराया पूरा लेगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बडा इम्तिहान लेगी
थक कर तो सोया तू चैन लेने, जिंदगी की गोद में
मां की गोद जैसा चैन ,ज़िंदगी की गोद न देगी
जब गर हुआ गोद का भी किराया, तो तुझे उस ज़िंदगी से शिकायत होगी
वाह री जिंदगी ,तू इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
भूख से आवाज लगाएगा ,वो दो रोटी मुफ्त न होंगी
पूछेगा जो रोटी की कीमत तेरे बाप की, पसीने के बराबर होगी
ले लेगी, तूझसे दो रोटी का किराया भी, जब रोटी की भूख तुझे जोरों से होगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
लड़कर किसी गैर से रोयेगा जब तू, तेरे पास कोई बहन न होगी
तेरे रोने का, फिर ज़िंदगी तुझ से मिलकर, किराया लेगी
पूछेगा कीमत जब तू उसकी, तेरी बहन की फटकार जितनी होगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
मन करेगा, लगा लू गले से किसी को ,भाई के नाम तब तेरी ज़िंदगी होगी
गले लगाने की कीमत, भी ले लेगी किराये में ,ये जिंदगी ही अपने और पराए की पहचान तुझे देगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
धन्यवाद।।

-


6 OCT 2021 AT 14:18

Helo
Haa vo tera sim ka number dega
Kyu
De to

-


6 OCT 2021 AT 14:16

Bahut kuch sikhaya zindagi ne
Bahut kuch sikha zindagi se

-


4 JUN 2021 AT 11:46

मैं वो मुंतखब इंसान हु जिसे खुदा ने भेजा है
ताकि उनके नजरिए को लोगो को बता सकू ।

-


4 JUN 2021 AT 11:41

अपने प्रेमी या प्रेमिका को दिया गुलाब
पहुंच ते ही प्रेम में डूब ता है
स्थगित हो जाता मन मेरा भी
उस फूल की इतनी प्यारी मुस्कान देख
जो अपने अधरो से
/प्रेम की परिभाषा बोलना चाहता हो /

-


3 JUN 2021 AT 20:16

क्या लिखूं क्युकी आज!!
मन बहुत उथल पुथल कर रहा है !!
रचना का सार ने!!
हमे आमंत्रित जो कर दिया है !!
मन में है न कुछ चल रहा!!
बस होठों से टपकती रही लाली !!
ऐसे में मैं कैसे सजा दु !!
उनकी यह फूलों भरी थाली!!

-


1 JUN 2021 AT 20:32

हर साथ से सुहाना होता है !!

में चली उनकी उंगली पकड़ पूरा बचपन यू कट गया !!

वो जो साथ थे तो रास्ते का हर काटा हट गया !!

मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नही होती !!

कर देते है वो अपनी रूह के हिस्से को भी अलग जब!!

अगर हर बाप से बेटे ने अपने हिस्से की मांग न की होती!!

-


1 JUN 2021 AT 20:18

हर काम में समय लगता ही है ये बात तो सत्य है आज तक ऐसा कभी हुआ ही
नहीं की हमने तुरंत बोला हो
और वो तभी हो गया हो
इसलिए इस को लोकार्थ
करके मुहावरा दिया कि
हथेली पर सरसो नही जमती
पर मनुष्य कभी कभी ये
बाते भूल जाता है और
तभी महान हस्तियों द्वारा
लिखित ये मुहावरा याद
आता है शायद ही पर संभल
जाता है सुनकर तो थोड़ा ही सही मन शांत सा तो होता है क्युकी हम जिस समय विचलित हो और जिस वजह से हो फिर उस तरह की कोई कहानी या कोई कविता या प्रेम प्रसंग कुछ भी बस उस बात से जुड़ा हुआ हो तो सही समय पर आभास तो हो जाता है ही अब हमे क्या करना चाहिए इसलिए जल्द बाजी में किए काम हमेशा बिगड़ते है तो इससे हमे ये सीखने को मिलता है की धैर्य मनुष्य का सौंदर्य है
और हर कठिन से कठिन परिस्थिती में वो बनाए रखे ।।

-


Fetching Nisha Chaturvedi Quotes