चाहें वो मेरा हँसना हो या मेरा रोना
तुझे देख मेरा वो हँसना
तु ना दिखे तब मेरा वो रोना
भुले तो नहीं होंगे तुम
क्या खूब जुदाई पायी हैं
माथे पर शिकन न आयी है
तेरा भूलना वो मुझको
याद दिलाएगा पल पल
वो बफाये तुझको
निभाया तेरे साथ हर एक रिश्ता मैने
सोच रही हु आज यही की
भूले तो नही होंगे तुम
-
वो हमको पास अपने, यू बुलाकर चल दिए
जैसे सुलगती आग में, वो घी गिरा कर चल दिए |-
(जिंदगी)
तू थक मत ,जिंदगी तुझसे भी किराया लेगी
मकान तेरा इतना बड़ा नही ,लोग न हो पर किराया पूरा लेगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बडा इम्तिहान लेगी
थक कर तो सोया तू चैन लेने, जिंदगी की गोद में
मां की गोद जैसा चैन ,ज़िंदगी की गोद न देगी
जब गर हुआ गोद का भी किराया, तो तुझे उस ज़िंदगी से शिकायत होगी
वाह री जिंदगी ,तू इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
भूख से आवाज लगाएगा ,वो दो रोटी मुफ्त न होंगी
पूछेगा जो रोटी की कीमत तेरे बाप की, पसीने के बराबर होगी
ले लेगी, तूझसे दो रोटी का किराया भी, जब रोटी की भूख तुझे जोरों से होगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
लड़कर किसी गैर से रोयेगा जब तू, तेरे पास कोई बहन न होगी
तेरे रोने का, फिर ज़िंदगी तुझ से मिलकर, किराया लेगी
पूछेगा कीमत जब तू उसकी, तेरी बहन की फटकार जितनी होगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
मन करेगा, लगा लू गले से किसी को ,भाई के नाम तब तेरी ज़िंदगी होगी
गले लगाने की कीमत, भी ले लेगी किराये में ,ये जिंदगी ही अपने और पराए की पहचान तुझे देगी
वाह री जिंदगी ,तू मेरा इतना बड़ा इम्तिहान लेगी
धन्यवाद।।-
मैं वो मुंतखब इंसान हु जिसे खुदा ने भेजा है
ताकि उनके नजरिए को लोगो को बता सकू ।-
अपने प्रेमी या प्रेमिका को दिया गुलाब
पहुंच ते ही प्रेम में डूब ता है
स्थगित हो जाता मन मेरा भी
उस फूल की इतनी प्यारी मुस्कान देख
जो अपने अधरो से
/प्रेम की परिभाषा बोलना चाहता हो /-
क्या लिखूं क्युकी आज!!
मन बहुत उथल पुथल कर रहा है !!
रचना का सार ने!!
हमे आमंत्रित जो कर दिया है !!
मन में है न कुछ चल रहा!!
बस होठों से टपकती रही लाली !!
ऐसे में मैं कैसे सजा दु !!
उनकी यह फूलों भरी थाली!!-
हर साथ से सुहाना होता है !!
में चली उनकी उंगली पकड़ पूरा बचपन यू कट गया !!
वो जो साथ थे तो रास्ते का हर काटा हट गया !!
मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नही होती !!
कर देते है वो अपनी रूह के हिस्से को भी अलग जब!!
अगर हर बाप से बेटे ने अपने हिस्से की मांग न की होती!!-