निरमोही मन   (चैतन्य (chaitanya))
25 Followers · 6 Following

Joined 16 January 2020


Joined 16 January 2020

दिल हमने सीसे से लगाया था
टूटने पे जख्म भी हमी सहंगे ।

-



प्यार मे किसी को जोगी तो किसी को पागल होते देखा है
किसी को आँखों से तो किसी को दिल से रोते देखा है
तुम हमारी बात क्या किया करते हो
अरे हमने तो
ली थी तालीम इश्क़ की जिनसे हमने तो उन्हे भी पथ्थर का होते देखा है ।

-


25 DEC 2024 AT 6:36

🌹एक प्यारी सी लड़की 🌹
एक लड़की ह कुछ ओरो से न्यारी सी 
आँखों मे एक उमंग सी लिए दिखने मे प्यारी सी 
एक लड़की ह सबमे घुलकर भी सबसे न्यारी सी
एक लड़की है जो दिखने मे बहुत  प्यारी सी 
वो सबके मन की सुनती तो है लेकिन 
हर किसी को अपने मन की नही सुना पाती 
सबकी होकर भी वो  हर किसी को अपना नही बना पाती 
बोली उसकी अमृत लगती है कानो मे जैसे मधुर वाणी सी
इतनी निर्मल है वो जैसे शिव की जटा मे बहती गंगा की धारा सी 
चेहरा गुलाब सा है उसका 
आँखे दिखने मे आसमान का सितारा  सी
एक लड़की है जो दिखने मे बहुत प्यारी सी
लाख मुश्किले ही क्यू ना हो ज़िंदगी मे उसकी,
एक सिकन भी गम की उसके चहेरे पर नही आ पाती 
एक लड़की है जो हर किसी से अपनी नाराज़गी नही जता पाती 
मेरी ज़िंदगी को वो इस तरह आसान बना जाती है
उसकी एक मुस्कान पर पतझड़ बहार बन जाती है 
इन निगाहों  को  भी वो ऐसे भायी है 
जैसे आसमान से खुद अप्सरा चलकर ज़िंदगी मे आयी है ।


-


24 NOV 2020 AT 15:50

अजीब बात है तुम जागने की बात करते हो
एक अरसे से ये आँखे सोई ही नहीं है
गम मे भी हँसता हू अपनों के लिए
एक अरसे से ये आँखे रोई नहीं है

-


21 NOV 2020 AT 21:39

निरमोही दिलको संभाल अपने
क्यू बेमौत मरने निकला है
अबतक मिला सबक काफी नहीं था
जो फिर से महोब्बत करने निकला है

-


21 NOV 2020 AT 21:33


तुमसे मिले नहीं कभी फिर भी बेसुमार महोब्बत है
मिलते तो ना जाने क्या कर बैठते

-


11 NOV 2020 AT 20:52

शिव शंभु महादेव तेरे सिवा कौन मेरा
🙂🙂🙏

-


4 NOV 2020 AT 19:29

खुआब भी वो देखा हमने जो कभी पूरा ना हो पायेगा
ना मै ही तेरा हो सका ना तू ही मेरा हो पायेगा

-


4 NOV 2020 AT 19:24

समय ने हमें क्या क्या दिन दिखाया है
खुआबो से निकाल कर हकीकत से मिलाया है
जिनको मानते थे हम अपना कभी
आज उन्होंने भी अपने चेहरे से नकाब हटाया है

-


19 JUL 2020 AT 5:25

जय महाकाल
हाथो में त्रिशूल, मस्तक पर चंदा मेरा भोला मस्त मलंगा
जो ह भांग का दिवाना उसके लिये एक बार मिल कर जयकारा लगाना
बोलो हर हर महादेव...... 😊🙏

-


Fetching निरमोही मन Quotes