Nirmala Yadav   (@nirmalawrites)
41 Followers · 37 Following

जिंदगी |जज़्बात|किताबें|अल्फाज़|
Joined 24 December 2018


जिंदगी |जज़्बात|किताबें|अल्फाज़|
Joined 24 December 2018
30 APR AT 15:01

चलते रहो अपनों के साथ, अपने सिद्धांतों व मूल्यों के साथ,
जीवन की अनजानी राहों में, यही हर क़दम पर देंगे साथ।
तुम ख़ुद को मत भूल जाना जीवन की दौड़ में,
तुम ख़ुद को जानना क्योंकि तेरा सुकून है तुम्हीं में।
अपने सपने साकार करने के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत करना,
मेहनत, निरंतर प्रयास करते हुए तुम अपनी पहचान बनाना।

-


29 APR AT 20:34

घर भी सूना जग भी सूना।

प्यार से चलती है ये दुनिया ,
प्यार से खिलती जीवन रूपी बगिया।

प्यार है भगवान से तो सुकून मिलेगा,
प्यार है अपने काम से तो पहचान मिलेगी।

-


28 APR AT 23:03

सन्नाटा अच्छा लगता है,
चुप रहना अच्छा लगता है।

शांत रहना अच्छा लगता है,
शांति में ख़ुद को ढूंढना अच्छा लगता है।

एकांत अच्छा लगता है,
एकांत में किताबें पढ़ना अच्छा लगता है।

लोगों से दूर रहना अच्छा लगता है,
आध्यात्मिकता की ओर जाना अच्छा लगता है।

-


28 APR AT 17:29

अच्छे भविष्य के लिए,
ख़ुद को काबिल बनाने के लिए,
करनी पड़ती है "कड़ी मेहनत"।

अच्छे भविष्य के लिए,
अपनी पहचान बनाने के लिए,
करने पड़ते हैं "निरंतर प्रयास"।

अच्छे भविष्य के लिए,
सपने साकार करने के लिए,
रखना पड़ता है "ख़ुद को अनुशासित"।

अच्छे भविष्य के लिए,
सफ़र में चलते रहने के लिए,
रखना पड़ता है "धैर्य"।

अच्छे भविष्य के लिए,
मुश्किलों से पार पाने के लिए,
रखना पड़ता है "ख़ुद पर विश्वास"।

-


27 APR AT 20:16

अपने दिल की फ़रियाद सुनो,
अपने दिल के जज़्बात चुनो।

लोगों की बातों को कर दो अनसुना,
अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनो।

अपने दिल की आवाज़ को सुनो,
शांतिमय, खुशहाल जीवन को चुनो।

-


26 APR AT 21:04

सबको कर देती हैरान।
कहीं पर्वत, पठार, मैदान और कहीं नदियां,
कितनी खूबसूरती से बनाई है ये दुनिया।
रंग - बिरंगे फूलों सी रंगीन दुनियां,
कहीं समुद्र, कानन और कहीं हसीन वादियां।

-


24 APR AT 21:58

क्योंकि
इसमें रहने वाले लोग
चले गए शहर की ओर
अपने सपनों को साकार करने के लिए
अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए।

-


24 APR AT 16:19

शब्दों का संसार,
देता ज्ञान अपार।
मिलता है सुकून इस संसार में,
मिलती है पहचान इस संसार में।
हर शब्द कहता है एक कहानी,
चाहे हो कोई नई या पुरानी।
शब्दों के संसार में है वो ज्ञान,
पाकर जिसे बना सकते हैं जीवन महान।
शब्दों का संसार,
देता खुशियां हजार।

-


23 APR AT 21:24

हर आदमी,
जी रहा है अपनी ज़िंदगी,
निभा रहा है अपना क़िरदार।

हर आदमी,
कर रहा है संघर्ष कुछ पाने को,
कर रहा है परिश्रम कुछ खाने को।

हर आदमी,
लड़ रहा है हर दिन नई परिस्थितियों से,
सीख रहा है हर दिन अपने अनुभवों से।

-


23 APR AT 20:54

अपना क़िरदार निभाना है,
और सफ़र में चलते जाना है।

निभाना है हर क़िरदार इतनी शिद्दत से,
झांकना न पड़े अतीत में पछतावे से।

अपना क़िरदार निभाना है,
और हर अवसर को पाते जाना है।

क़िरदार निभाना है इस तरह से,
मिले प्रेरणा सबको मेरी फतह से।

अपना क़िरदार निभाना है,
और हर अनुभव से सीखते जाना है।

-


Fetching Nirmala Yadav Quotes