धोखे मे रहने की
सच्चाई से खफा होकर,
ख्वाबों मे रहने की।।-
खुद से प्यार करना सीखो,
भला खुद को खुद से धोखा हुआ है कभी?
ख़ुदा में खु... read more
मजाक अच्छा कर लेते है आप वैसे
मगर ये जिस्म और आपके बनाये हालात हमे खुलकर
हसने की इजाजत नही देते ।।
-
बहुत समय बाद आज लिखने का मन हुआ है
लगता है जैसे सुखे पेड़ की शाख पर एक हरा पत्ता दिखा है
उस पत्ते ने एक उम्मीद की किरण का इशारा किया है
शायद मुसाफिरों पहले पेड़ को याद किया है।।-
कुछ तो कशमकश है या कुछ वजह है
सब है साथ, मगर कुछ छुटा हुआ है
खुश होता है मेरी खुशी से वो ,मगर कुछ छुपा हुआ है
करता है बात सबसे वो, मगर उसे सिर्फ बात ही कहता है
कुछ अलग नही है बाते हमारी भी , फ़िर भी मेरी बातो का इन्तजार करता है
है नही अब कुछ ,मगर फ़िर हक़ की बाते करता है
जब पूछौ तो कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
करता है बाते सब से मगर,
उनसे वो सिर्फ बाते ही कहता है ।।-
किताब
जिन्दगी की किताब के पन्ने पलटते जा रहे है
कुछ पन्ने जुड़ते, तो कुछ फटते जा रहे है
कुछ किस्से गुम, तो कुछ यादें बनते जा रहे है
यूँ तो बहुत से शब्द है ,मगर कुछ चुभते जा रहे है
जिन्दगी की किताब के पन्ने पलटते जा रहे है
थोड़ी ही हवा से पुराने पन्ने उड़ने लगे है ,जो कुछ खामियों के कारण हवा से भी थमते जा रहे है।।
-
मेरा दर्द नही समझ सकती हो तुम
उसे नही पता उसका दर्द ही तो मेरा दर्द था ।।-
क्योंकि दिल दिमाग की सुन रहा है
मोहब्बत के किनारों को छोड़ ,मंजिल की राह बून्ंने लगा है ।।-
बस इत्ती-सी इल्त्ज़ा है
पाना तुझे बस मे नही है
मगर मोहब्बत बेपनाह है।।
-