दादियाँ, माँएं, बीबियाँ, बहनें सब ब्रह्मा के मानिंद हैं
दुनिया बना रहीं हैं देखो दुनिया में रहके-
Nirmal Mishra
(Nirmal Mishra "अक्स")
210 Followers · 9 Following
शायरी का ग़ालिब 💕💕😻💕💕
Joined 27 May 2017
8 MAR 2022 AT 21:13
9 NOV 2021 AT 0:59
ख़ुशी हो हँसी हो हो सारी क़ायनात तुम्हारी
माँगता हूँ बस हर लम्हा उम्र- दराज़ तुम्हारी-
10 OCT 2021 AT 18:53
चल राही
मेरे संग संग चल
मैं तुझको तू मुझको
कर दे मलंग चल ।
चल राही..
नाच गा मस्त रह
अपने ही ढंग चल ।
चल राही
मेरे संग संग चल ।-
5 SEP 2021 AT 12:15
मतलब नहीं है कि क्या जानता है
हमको ही हमसे भला जानता है
शिक्षक वही है, है मुदर्रस वही जो
सिखाने की सब कुछ कला जानता है
-
16 JUN 2021 AT 20:42
सजाके तुम्हारी मांग में वादा सिन्दूर का
सफ़र करना है ज़िंदगी में संग संग दूर का-
22 MAY 2021 AT 14:02
The best way to change the world is
having a will to change yourself-
16 MAY 2021 AT 21:13
बहुत थी धूप भी
बहुत थी हवा भी
बहुत थी बारिश भी
मगर तुम थे
सबसे ज़्यादा
सबसे हसीन
सबसे प्यारे
इस मौसम-ए-बूँद
में आज-