आप किसी से मिल कर अपनी पहचान बताओ...
उससे बेहतर है वह व्यक्ति मिलने पर स्वयं आपको पहचान जाये...
अपनी पहचान बनाइये...st-
हो भले छोटी कहानी छोड़कर जाना cp
Twitter-SaritatrivediR1
Ins... read more
चाहे प्रेम हो चाहे आभार या हो माफी...भाव लहजे में झलकने चाहिए ,
शब्दों का क्या है वो तो आदतन बोल दिये जाते हैं ।
...st-
अपने व्यक्तित्व को अपने शब्दों से नहीं...
अपने कार्यों से परिभाषित करिये
-
प्रशंसा तभी सहज लगती है जब दूसरे करें-
याद रखो हर कोई कभी न कभी गिरता है
मन ,वचन, कर्म और आचरण से ,
गिरना महत्वहीन है
यदि आप में पुनः उठने की क्षमता है...
तो यदि गिर गये हो तो....,
संभलो और..
खुद को उठने का मौका दो....।-
If you need me
I am there
For you...
If you don't need ne
I am not any where
For you...-
गीली मिट्टी के ढ़ेले हैं आख़िर कुछ तो बन जाएँगे
अभी ज़िंदगी अपने चाक पर घुमा रही है हमें..-
प्रेम भी दिये की तरह होता है...
जब तक बाती भावनाओं में भीगी है तभी तक जलेगा...st-
उसे पाने की पहली शर्त थी मुझे उसे खो देना है..
पर अब उसे खोने का ख़्याल तक नामुमकिन लगता है..-