Nirala सुप्रिया   (सुpriya निraला)
3 Followers 0 Following

Joined 18 February 2023


Joined 18 February 2023

Tujhe psnd hai dheema lahja aur khamosiya,
Mai teri khatir apni bak-bak tham lungi
(Read the caption)

-


25 FEB 2024 AT 23:54

यू ही नही मशहुर...
शिवरात्री की कहानी हो गई...
वो मेहालो मै रेहनेवाली राणी...
कैलाशवासी की दिवानी हो गई....
🫸🫶🫷

-


10 FEB 2024 AT 23:35

Who said tedd's aren't real I mean Just look at you You are the most adorable teddy my love

-



I love you
Will you be mine forever...

-



Always, Be happy, Be shiny
Be romantic, Like roses

-


17 SEP 2023 AT 10:12

Tum kahan, Hum kahan faasle darmiyaan Phir bhi dil, sun raha hai, tere dil ki sada...

-


31 AUG 2023 AT 14:59

A beautiful bond of Love
Trust and Responsibility forever..!!!

-



बात हो जाती है। काफ़ी है
जी भर देख लेते हैं ...काफ़ी है
हाल-चाल जान लेते हैं .... काफ़ी है
पता है मुझसे प्यार करते हो ... काफ़ी है
नहीं मिल पायेंगे हम कभी...जानती हूँ,
पर दूर से ही ख़ुश हूँ
तुम्हें खुश देखकर... काफ़ी है।

-



भरी भरी सी आँखें,
ख़ाली ख़ाली सा मन,
कितना कुछ होता है कहने के लिए,
कभी लफ्ज़ नहीं मिलते,
कभी लोग नहीं मिलते।
मुश्किल हो रहा है इन दिनों,
शब्दों में दर्द लिखना ।
मैं इसलिए लिखती हूँ,
क्योंकि कविताएं मुझसें बातें करती हैं,
सुकून मिलता है,
वो सुकून जो करोड़ो की दौलत भी नहीं दे सकती।
यह दौर इंसान और मशीन में बँट गया हैं,
यह दौर प्रेम का नहीं है,
और न ही कविताओं का है,
महज़ दिखावट और भौतिकता का हैं।

-



जिसकी भक्ति मेरी शक्ति हैं,
वो मेरी मां हैं💛
जिसका प्यार बेहद, अनंत हैं,
वो मेरी मां हैं।🧡
जिसका हर शब्द गीता कुरान हैं,
वो मेरी मां हैं💜
जिसका आशीर्वाद ही चारधाम हैं,
वो मेरी मां हैं।💛
जिसका हाथ सुकून की परिभाषा हैं,
वो मेरी मां हैं💚
जिसका साथ मेरा अभिमान हैं,
वो मेरी मां हैं🤍
जिसकी खुशी मेरे जीवन का सारांश हैं,
वो मेरी मां हैं💙
जिसके कदम स्वर्ग की विस्तार हैं,
वो मेरी मां हैं❤️
जिसका अस्तित्व ही भगवान हैं,
वो मेरी मां हैं !
वो मेरी मां हैं !! ॐ

-


Fetching Nirala सुप्रिया Quotes