Niraj Tiwari   (Niraj Tripathi 'nir')
69 Followers · 5 Following

# Jaunpur , Uttar Pradesh
# Surat, Gujrat
Instagram :- niraj_tripathinir
Joined 17 November 2020


# Jaunpur , Uttar Pradesh
# Surat, Gujrat
Instagram :- niraj_tripathinir
Joined 17 November 2020
26 AUG 2023 AT 0:20

तुम इतनी सुंदर हो

नदी ,झील , पर्वत , पठार
मगर मेरे लिए समुंदर हो

जग में ढूंढा है मैने तुमको
तुम तो आखिर मेरे अंदर हो

सब कुछ हार के तुमको जीता
अरे , तुम मेरे लिए सिकंदर हो


-


6 JUL 2023 AT 0:13

मैं सफ़र में था मेरा सफ़र खतम हो गया
तुम से जो फासला था अब और कम हो गया
मेरे शहर से तेरे शहर की दूरी बहुत तो है
हमारे दिलों की जो दूरी थी अब वो कुछ कम हो गया



-


27 JAN 2023 AT 0:31

मैं तुमसे नज़रे मिलना चाहता था
मगर मैंने तो तुमसे नजरे चुराई
मैं तुमसे प्रेम कर सकता था
मगर मैंने तो नफरत फैलाई
मैं चाहता तो देश चला सकता था
किंतु मैंने तो केवल झंडे बनाए

-


22 NOV 2022 AT 23:16

हर शहर , हर गांव
हर गली , हर घर में
कम से कम
एक कवि या लेखक होना ही चाहिए
जो लोगों को याद दिलाए
हम सब लोकतंत्र के वोटर भर है
और राजा ने कितने वादे किए
और अच्छे दिन अभी कितने दूर है

-


8 NOV 2022 AT 23:37

किसी का मौन भी
ग्रहण होता है

-


7 NOV 2022 AT 23:41

कोई रश्क ,कोई नफ़रत , कोई तकरार करता है
हो अगर कोई इश्क में, तो वो प्यार करता है

उसका शहर , उसकी सड़क और उसका मकान
नजर से दूर कितना भी हो गर वो इंसान
अगर वो ईश्क में है , तो वो इंतजार करता है

-


2 NOV 2022 AT 23:40

मैं गर कॉफी मांगू तो मुझे चाय दे
अगर उलझन में रहू तो तु अपनी राय दे

-


31 OCT 2022 AT 1:06

मुंबई

-


28 OCT 2022 AT 1:24

शाम सच में भोली है
क्या वह किसी और की हो ली है
मैं पूरी रात रंगा हूं तेरे रंग में
जैसे कल के कल ही होली है
कभी उत्सव नहीं मनाता मैं
पर गिन गिन दीप जलाता मैं
जैसे कल के कल दीवाली है
तु शहर बदल तु डगर बदल
चाहे जितने तु भेष बदल
ए लड़की तु मुझ जैसी ही भोली है


-


25 OCT 2022 AT 23:27

तुम दीप बनकर , जगत से अंधेरा दूर कर देना
मैं नीर बनकर , जगत के आंसू पी लूंगा

-


Fetching Niraj Tiwari Quotes