Niraj Sharma   (Niraj)
0 Followers · 2 Following

Preparing
Joined 12 July 2020


Preparing
Joined 12 July 2020
19 NOV 2021 AT 7:52

कल रात आई थी तुम ख्वाब में मेरे,
आज सुबह को मैने अपनी आंखे खोलने से इंकार कर दिया ।

-


15 NOV 2021 AT 21:25

एक जुनून सा है दिल में जो निकलता नहीं है,
ये कैसा आग है जो मुझे जलाता तो है, पर,
खुद जलता नहीं है।

-


15 NOV 2021 AT 21:22

मैने शहर बदलते देखा है,
मैने ज़हर बदलते देखा है,
हर बार तुम मौसम का क्या तर्क देते हो,
मैने घर बदलते देखा है ।

-


8 OCT 2021 AT 8:13

थोड़ा थोड़ा मर रहा हूं मैं,
कोई वजह मत पूछना ,,,,,,,,,

तकदीर है ये हमारी ।

-


30 SEP 2021 AT 20:35

एक शाम शुकून से गुज़रे
तो
लगता है कोई दुआ कुबूल हुई है ।

-


29 SEP 2021 AT 7:17

बिना तेरे तो हम जी नहीं सकते,
कोशिश सालों से जारी है,
मर जाते, तो मर जाते,
जीने की कोशिश में हर रोज मरने की बीमारी है।

-


5 AUG 2021 AT 19:31

जिंदगी के रास्ते मैने अकेले ही तय किया,
शायद इसलिए की
आगे चलने का शौक में बदल न सका,
साथ चल सके ऐसा कोई मिल न सका
और
मैं किसी के पीछे चल ना सका ।

-


28 JUL 2021 AT 15:32

बिना इश्क की जिंदगी बेनमक है।

-


27 JUL 2021 AT 23:58

जो मिला मैं उसे स्वीकार करना चाहता हूं,
वो मुझसे प्यार करती है, मैं भी उनसे प्यार करना चाहता हूं,

काश दिल लगाने का हुनर अपने हाथ में होता,
तो जो सबकुछ छोड़ कर मेरे पास आई है,
मैं उनसे दिल लगाता और खुश होना मेरे भी औकात में होता।

-


27 JUL 2021 AT 23:48

जो ठहर गया मैं तो जी न पाऊंगा ,
अभी उम्मीद बाकी है फिर से जीने की।

-


Fetching Niraj Sharma Quotes