कल रात आई थी तुम ख्वाब में मेरे,
आज सुबह को मैने अपनी आंखे खोलने से इंकार कर दिया ।-
एक जुनून सा है दिल में जो निकलता नहीं है,
ये कैसा आग है जो मुझे जलाता तो है, पर,
खुद जलता नहीं है।-
मैने शहर बदलते देखा है,
मैने ज़हर बदलते देखा है,
हर बार तुम मौसम का क्या तर्क देते हो,
मैने घर बदलते देखा है ।-
थोड़ा थोड़ा मर रहा हूं मैं,
कोई वजह मत पूछना ,,,,,,,,,
तकदीर है ये हमारी ।-
बिना तेरे तो हम जी नहीं सकते,
कोशिश सालों से जारी है,
मर जाते, तो मर जाते,
जीने की कोशिश में हर रोज मरने की बीमारी है।-
जिंदगी के रास्ते मैने अकेले ही तय किया,
शायद इसलिए की
आगे चलने का शौक में बदल न सका,
साथ चल सके ऐसा कोई मिल न सका
और
मैं किसी के पीछे चल ना सका ।-
जो मिला मैं उसे स्वीकार करना चाहता हूं,
वो मुझसे प्यार करती है, मैं भी उनसे प्यार करना चाहता हूं,
काश दिल लगाने का हुनर अपने हाथ में होता,
तो जो सबकुछ छोड़ कर मेरे पास आई है,
मैं उनसे दिल लगाता और खुश होना मेरे भी औकात में होता।-
जो ठहर गया मैं तो जी न पाऊंगा ,
अभी उम्मीद बाकी है फिर से जीने की।-