Niraj Kumar  
13 Followers · 60 Following

Joined 12 June 2020


Joined 12 June 2020
9 HOURS AGO

ये फूल हैं आंगन के, इन्हें ना शूल बनाईए
नाजुक हैं हाथ इनके , इन्हें ना खेतों में लगाईए
पलट देंगे आपकी किस्मत, इन्हें कुछ बन जाने तो दीजिए
फिलहाल इन्हें अभी स्कूल आने तो दीजिए
फिलहाल इन्हें अभी स्कूल आने तो दीजिए

-


16 JUL AT 23:01

बारिश ने क्या समां बांधा है ?

सारे ताल के सुर बिगाड़ दिए ।

-


16 JUL AT 21:08

दिल तुम्हारा ना लगे जब
तू दिल्लगी कर ले
और उससे भी जी भर जाए गर
तू खुद से मोहब्बत कर ले

-


16 JUL AT 20:51

वक्त आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा
ये तसल्ली एक पिता ही दे सकता है
और ये भरोसा माॅं को भी रहता है

-


16 JUL AT 20:34

उसे दूर की सुनाई देती
नजदीकियों ने उसे बहरा कर रखा है।
मेरे एहसान का बदला चुकाने को
जहाॅं से था मैं उठा, खुद को वहाॅं गिरा रखा है।।

-


14 JUL AT 7:13

ख्वाब जो तूने देखा था
ख्वाब जो मैंने देखा था
हकीकत हुए, ख्वाब जो हमने देखा था

-


13 JUL AT 16:32

तुम तस्वीर बन गई तकदीर बनते बनते
याद करना आसान था तुम्हें, अब भूलाना कठिन है

-


23 JUN AT 6:59

मेरी दुनियां इस बाबत मुझमें शामिल रहा
बहुत करीब आकर उसनेे मुझसे दूर जाने को कहा

-


22 JUN AT 11:02

यह जो माटी के पुतले तूने बनाए हैं
क्या पूरी तरह से पके पकाए हैं ?
कुछ आंधियों बरसातों में गल जाते हैं
कुछ ऊंची उड़ान भरते हैं तो जल जाते हैं
गर यही इरादा है तेरे फरमाने का
क्यूं आदेश देते हो इन्हें ? धरती पर आने का

-


22 JUN AT 10:56

गम को हॅंसने दिया मैंने अपने बेबसी पर

न हॅंसने देता तो वो मुझे ही रुलाता

-


Fetching Niraj Kumar Quotes