निमकी मुखिया 😂   (Ladoo)
897 Followers · 54 Following

read more
Joined 29 November 2020


read more
Joined 29 November 2020


"मोहब्बत को मोहब्बत कहने से जैसे घबराती हूं मै,
वो मेरे लिए कितना खास हैं ,ये बात छुपाती हूं मैं।
बे-नाम से इस रिश्ते को बड़ी शिद्दत से निभाती हूं मैं,
प्यार जताते हुए भी, उसे दोस्त बताती हूं मैं!!

-




वो आया मेरी जिंदगी में और,
मुझे सवार दिया,
उसकी इस मोहब्बत ने मुझे,
तार तार कर दिया,

वो हर लफ़्ज़ में बसने लगा जैसे,
मैं खुद को ही भूल गई,
उसकी आँखों में जो देखा एक दिन,
उसी में मैं अपनी उम्र फूल गई।

-



जब भी अब मुझे आएगी याद तुम्हारी,
मैं तुम्हारी यादों को लिख दिया करुंगी,
रो लुंगी अकेले में,
पर तुम्हें परेशान नहीं किया करूंगी,
कहते थे ना बहुत बोलती हूं मैं,
लो अब मेरी खामोशी,
कभी तुम्हारी भी आंखे नम कर दिया करेंगी,
जब कभी मिलेगी तुम्हें,तुम जैसी कोई,
तुम्हें मेरी अहमियत उस दिन समझ में आयेगी,
तुम उसमें भी मुझको तलाश करोगे,
नहीं दिखूंगी मैं तुम्हें, देखना तुम भी उस दिन रो पड़ोगे...

-



बहुत से ख्वाब सजाएं थे तुम्हारे संग,
तुमने सारे मेरे ख्वाब दफन कर दिए,
रो पड़ती हूं तुम्हें सोच कर ,
रातें भारी होती है मुझ पर
दिन के उजालो में बहला लेती हूं मन को,
इन रातों के अंधेरे ने मुझे बेचैन कर रखा है,
ये एहसास मेरा पहला है,
और अब आखिरी भी होगा,
किसी की याद में मैं तड़पी हूँ,
ये बात और वो इंसान हमेशा याद रहेगा !!

-



सुनो ,
मुझे रख लो अपने पास हमेशा के लिए,
या फिर खुद से दूर कर दो,
मुझे इस कशमकश उलझनों से आजाद कर दो,
कभी लगता है बेहद जरुरी हूं मैं,
तो कभी एक पल में पराया कर देते हो,
हा तुम्हे प्यार था मुझसे पर कब तक,
जब तक मुझे नहीं हुआ था तुमसे,
तुम्हें मेरी आदतें पसंद थी पर कब तक,
मुझे तुम्हारी आदत लग जाए तक तक ,
मैं तो दिल हुआ करती थी तुम्हारी,
अब तुम्हारा मुझसे ही दिल भर गया !!

-



हा मैं हूं,
एक जिद्दी सी लड़की,
और वो मेरी सारी जिद्दे पूरी किया करता है!!

-



ना जाने कौन इतना खुशनसीब होगा,
जिसके हाथों में मेरा नसीब होगा ।।

-



हमारी मोहब्बत का कुछ ऐसा अंजाम हो,
एक दिन मुझे लगे मेहंदी,
और उसमें तुम्हारा नाम हो ।।

-



हा मैं चाहती हूं,
काश, तुम भी मुझसे प्यार करो,
पर वैसे, जैसे मै तुमसे करती हूं..

हा मैं चाहती हूं,
तुम मेरी नाराजगी की परवाह करो,
मैं अगर रूठू और तुम मुझे मनाओ,
पर वैसे , जैसे मैं तुमसे चाहती हूं....

हा मैं चाहती हूं,
काश, तुम भी मुझसे प्यार करते,
मैं गर उदास होती और तुम रो पड़ते,
हा मैं चाहती हूं,
तुम मुझे कुछ इस कदर प्यार करते..

-



कोई पाने को तड़पता रहा,
और
जिसे मिला उसने कदर ना की ..

-


Fetching निमकी मुखिया 😂 Quotes