तुलसीदास ने रामचरितमानस में कहा और कब कहा है कि सबसे बड़ा सुख और सबसे बड़ा दुख क्या है ।
-
सुख और आनंद में क्या अंतर है? सुख भूतकाल में होता है,भविष्यकाल में होता है,लेकिन आनंद केवल वर्तमान में घटित होता है। सुख क्षणिक होता है,इसे होने के लिए रोज नए कारण चाहिए लेकिन आनन्द एक बार घट गया तो जिंदगी भर रहेगा।
-
आज भीगी है पलके किसी की याद में आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद,....
-
दुनिया को तलाश उनकी है, नियत में खोट जिनकी है..! शराफत-वफा हमारी बेकार है, बेवफाई-बदनामी की पुकार है..!
-
आज फिर रूठी हूं,
सनम मैं तुझसे,
आज फर्क सिर्फ इतना है ,
सनम पहले तूं मना लेता था.....!-
तुम कर लो नज़रअंदाज अपने हिसाब से मगर हम तुमको मुहब्बत बेहिसाब ही करेंगें!
-
तुम कर लो नज़रअंदाज अपने हिसाब से मगर हम तुमको मुहब्बत बेहिसाब ही करेंगें!
-
सभी तारीफ करते हैं, मेरी शायरी की लेकिन………………..!! कभी कोई सुनता नहीं, मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ……..
-
हम रोऐ भी तो वो जान ना सके…. और वो उदास भी हुए, तो हमें खबर हो गई…..!!
-
काश कोई मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे…
-