Nilu singh   (नीलू सिंह)
258 Followers · 220 Following

Joined 11 February 2024


Joined 11 February 2024
10 HOURS AGO

आसमां देख रहा है उसके हौसले को टूटते हुए
फ़िर भी वो मौन है उसको देखते हुए ✍️🤍

— नीलू सिंह

-


19 HOURS AGO

मेरी सारी अच्छाइयों को मेरी एक ग़लती ने
इस दुनिया से मुझे अलविदा करा दिया ✍️🤍

-


20 HOURS AGO

पहली मोहब्बत का आखिरी पैग़ाम है
पहली मोहब्बत ये जीवन तेरे नाम है

-


YESTERDAY AT 20:13

करुणा के सागर हो तुम ममता के भंडार हो
हे श्याम तुम ही मेरे जीवन का आधार हो ✍️❤️

— नीलू सिंह

-


1 MAY AT 21:15

रंगों में इश्क़ है तेरे इस छुअन में
मदहोशी का आलम है ,
कौन कहता है इस इश्क़ में कौन
यहां घायल नहीं है ,

— नीलू सिंह

-


1 MAY AT 10:28

हर एक जिंदगी अपने सफ़र में सफ़र कर रही है
ये किसको ख़बर है जिंदगी कैसे बसर कर रही है
✍️🤍

— नीलू सिंह

-


30 APR AT 23:26

तुम भूल गए मोहे क्या हम याद नहीं तोहे
सपने में बोले थे तुम आवोगे क्या वो बात
याद नहीं तोहे

-


30 APR AT 21:41

ख्यालों को खंगाल कर मैने ख़ूब देखा
तन्हा रास्तों में वो ख़्याल किसका था

वो अपना था या सच में बेशक बेगाना
ख्वाबों का खाली वो मकान किसका था

आसान न था उस गली से मेरा गुजरना
उस जमीं का मालिकाना हक़ किसका था

कमबख्त ये निगाहें अक्सर धोखा खा जाती है
वरना इन नजारों पर यक़ीन किसका था

चलो अब हम भी अलविदा करते हैं तुमको
वरना उस अदावत का इंतज़ार किसका था

— नीलू सिंह


-


30 APR AT 20:19

हम तेरे प्रेम में ख़ुद को भूल गए
तुम इश्क़ हो हमारी इससे ज़्यादा
कुछ याद नहीं

तुम यू ना छोड़ो मुझे इस ज़माने में
तेरे सिवा इस दिल को कुछ गवारा नहीं

—नीलू सिंह

-


30 APR AT 18:57

आंखों में बड़ी ख्वाइश थी तेरी इबादत की
कुछ तो रहम फरमाते
क्या है पैमाना तुम्हारे मालिक होने की
कुछ तो नज़र फरमाते

— नीलू सिंह

-


Fetching Nilu singh Quotes