nilesh saha   (Nilesh Saha)
32 Followers · 5 Following

read more
Joined 23 November 2017


read more
Joined 23 November 2017
7 APR 2022 AT 1:48

Jab tumhe dhokha hi dena tha
To kyun kiya pyaar mujhse,
To kyun ki mujhse shadi,
To kyun dikhayee itne sapne,
To kyun aya tu shaadi ke usdin,
To kyun nehi ata tha tu ghar mere,
To kyun pade rehta tha kisi aur ke baju,
To kyun baat karta tha kisi aur ko,
Aisa kya nehi kiya maine tere liye,
Shayad tu kisi aur gali ka tha,
Shayad maine tujhe kaid kara tha,
Ja pachi udne diya mere life se tujhe....

-


1 OCT 2020 AT 11:01

कुत्ता काटा हमें,
और घरवाले,
साला देखने गए कुत्ते को,
वो ठीक है कि नहीं,
हमारी कोई परवाह ही नहीं करता है,
अजीब फंडा है बे😂😂😂

-


2 SEP 2020 AT 0:05

Arrey bhaiya...
Chhor diya humne bhi uski raah dekhna,
Kyunki kuch bhi karlo,
Kitni bhi gf patalo,
Burey waqt mein
Tumhare saath wo kamina dost hi rahega,
Bachpan wala...😎❤

-


16 AUG 2020 AT 20:08

सर जी आप लोगों से वक्त मांगते हो,
तो आपको बस इग्नरेंस ही मिलता है,
क्योंकि उनको पता है,
आप जितना भी कुछ भी कर लो,
आप उन्ही के पीछे भागोगे,
इसीलिए वह लोग आप को पकड़े रखने के लिए,
आपको इग्नोर करते हैं,
और आप भी बिना समझे उसे भाव देते हैं...
बंद कर दो भाव देना,
बंद कर दो से मैसेज के रिप्लाई का इंतजार करना,
देखो फल मिलना शुरू हो जाएगा,

-


13 AUG 2020 AT 17:31

जिसकी व्हाट्सएप की एक रिप्लाई के लिए इंतजार करते थे, आज भी करते हैं इंतजार सब का रिप्लाई आता है, मगर उसका रिप्लाई नहीं आता..
जिसके लिए हम इंतजार करते हैं,
बहुत रोता है यह दिल हर वक्त उसके लिए पर वह हंसते हैं वह समझते हैं हम बचपना करते हैं,
अरे बचपना तो उसी दिन चला गया था जिस दिन तुमको देखा था,
तुम ही ने कहा था तुम्हे बचपना पसंद है वरना हम तो स्टाइल के शौकीन थे,
आज तो स्टाइल भी करने का मन नहीं करता पता नहीं क्यों क्या हो गया है,
आज दिल जवाब नहीं देता आज सिर्फ और सिर्फ आंखें जवाब देती है पता नहीं दर्द को कैसे बयां करते हैं.
कोई ऐसा मिलता भी तो नहीं दर्द बयां करने के लिए.

-


13 AUG 2020 AT 17:19

यह जिंदगी तुम्हारी है,
किसी के बाप की नहीं.
जिंदगी जीना सीखो शेर की तरह,
ऐसा नहीं है.
कि शेर का कभी दिल नहीं टूटता.
मगर जब टूटता है तब बवंडर आता है.

-


8 AUG 2020 AT 18:21

एक बात बोलूं,
कभी किसी को चुभती हुई बात मत कहना,
जिससे उसे तकलीफ हो,
क्योंकि करने को तो वह माफ कर देगा,
लेकिन याद रखना,
फिर उस इंसान के साथ आपका रिश्ता,
पहले जैसा कभी नहीं हो पाएगा...

-


8 AUG 2020 AT 18:06

जो मुंह पर बोलने की आदत रखता हो,
तो मुंह पर सुनने की भी आदत होनी चाहिए,
शब्दों का वजन तो, किसी की भावना से पता चलता है|
वरना वेलकम तो पायदान पर भी लिखा होता है.

-


6 AUG 2020 AT 15:34

अरे भाइयों बहनों,
किसी की घमंड ना तोड़ा करो,
किसी की घमंड तोड़ने की कोशिश ना करो,
खुद को कामयाब बना लो,
दूसरे की घमंड ऐसे टूट जाएगी,
और बेटा कहां जाता है,
आज जो तुमसे नफरत करता है,
जो तुम्हारी शक्ल देखने से इंकार करता है,
कल वही तुम्हारा शक्ल देखने के लिए तड़पेगा.
यह भगवान सबके लिए हैं.
तेरे लिए भी है मेरे लिए भी है
तू गलत करेगा तो सजा तने भी मिलेगी.

-


6 AUG 2020 AT 15:26

ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं,
अरे ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं,
यह तो बस सरकारी नौकरी की चाहत है,
वो भी तुम्हें पाकर दिखा देंगे.

-


Fetching nilesh saha Quotes