जरुरी नही "इश्क" मे
बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के
"महसूस" करना भी
"मोहब्बत" है...-
अशा लोकां बरोबर राहा जे
वेगळ्या कल्पना आणि
ध्येयां बद्दल बोलत असतात,
अशां बरोबर नको जे
इतर माणसां बद्दल बोलतात...-
I know you are not mine,
and i don't have rights on you,
but what I saw yesterdays was shocking,
it was so sad to see your another face...-
ना मांग सकते है,
ना छिन सकते है,,,
आप ऐसे ही हर रोज मिलते रहो,
बस देख सकते है,
और चाह सकते है....-
ताकत आवाज में नहीं,
अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से
होती है बाढ़ से नहीं...-
मुझे रीश्तों की लंबी कतारों से
मतलब नही...
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक शख्स् भी काफी है...-
हमेशा खुश रहा करो,
क्योंकि...
आपके होठों की हंसी ने मुझे
जिंदा रहने की वजह दी है...-
हम जिसे चाहते है
वो हमारे साथ हो
जरुरी नही,,,
वो जहाँ भी हो,
बस हमेशा खुश हो....-
सालों पहले बस दूर से देखते तुम्हें,
सालों बाद फिर दूर से दिखे तुम,
चाहत थी तुमसे दो अल्फाजो की
फिर सिलसिला-ए-मुलाकात शुरु हुवा,
अब हर रोज मिलते है तुमसे,
बस उम्मीद है इकरार-ए-मोह्ब्बत की...
-
तेरे ऊन फैसलों में भी
मै साथ था तेरे,
जो तुने मेरे खिलाफ लिये थे...-