जिस चांद को देख कर सोया करते है, अब वो बादलों में छिप जाने लगा है,
भूल गया मेरे मोहल्ले का रास्ता या किसी और से अब दिल लगाने लगा है,,
-
कुछ समझना भी पड़ता है 😍
नदान सी उमर में न जाने क्यू इश्क़ कर बैठा,
ये इश्क़ का इल्ज़ाम भी बहुत ही खतरनाक है और मै ये गुनाह कर बैठा,
यू ही नहीं है, फकत मै ही उसे चाहा जो भी आया उस चेहरे पर मर बैठा,,-
सवाल ??
दुनियां में आयी है कैसी तबाही,
कौन सी बिमारी है ये हरजाही,,
न जाने कैसी क्षीण चुकी है जंग,
एक दूसरे को हो रही है बस छूने से अंग,,
कल कारखाने,यातायात सुविधाएं हुए निरस्थ,
सेना तो लग गई है श्मशान में लाश दफनाने में ब्यस्थ,,...
दुनिया में आयी है कैसी तबाही,
कौन सी बिमारी है ये हरजाही,,
प्रकृति क्यू है ऐसी रूठी,
दुनिया की है आश टूटी,,
-
टूटा है दिल 💔, सब टूटा हुआ देखता है
हर खिलौना बाजार में बिका हुआ देखता है
तू जा रही, चले जाना
मेरी यादों में बस तू ही बैठा हुआ देखता हैं
-
दूर जाना हो तो चला जाइएगा
दिल ❤️ ना करे तो याद ना कीजिएगा,
हम तो तड़प कर यू जी लेंगे,
बस ख्वाइश यही है, की अलविदा 👋 ना कहिएगा-
तेरी पायल की छन छन की आवाज,
हमें रात - दिन सताती है
तुझे पाने को इस कदर यू हमें ललचाती है।
मेरे मस्त मदहोश ख्वाबों में, जब जब तुम आती हो,
मेरे चाहत की उम्र और बढ़ाती जाती हो,
मेरे किस्मत में तुम नहीं हो, यही सोच कर घबराता हूं
हस्ता हूं ,रोता हूं आखिर चुप ही हो जाता हूं।
जाता हूं रब से करने तेरी इबादत,
न जाने क्यूं तेरी खुशी मांग आता हूं।
तेरी पायल की छन छन की आवाज.....
-
इस दुनियां में जिसकी जितनी परवाह करोगे न
वो तुम्हारे लिए उतना ही वे परवाह होता जायेगा
-
नहीं जान पाओगे
मेरी ज़िंदगी के क़िस्से
उनमें किरदार भी मै, और कातिल भी मै
जी रहा हूं फ़िर भी..-
ये खुदा
मुकम्मल हो जाए हम
जिंदगी है कठिन संभल जाए हम
आप बिना है सब कुछ अधूरा
मिल जाओ तो हो जाए पूरा-