Nilesh kumar   (Nilesh Kumar)
35 Followers · 23 Following

हर बात कही नहीं जाती ...
कुछ समझना भी पड़ता है 😍
Joined 23 February 2020


हर बात कही नहीं जाती ...
कुछ समझना भी पड़ता है 😍
Joined 23 February 2020
23 MAY 2020 AT 22:05

जिस चांद को देख कर सोया करते है, अब वो बादलों में छिप जाने लगा है,
भूल गया मेरे मोहल्ले का रास्ता या किसी और से अब दिल लगाने लगा है,,

-


30 APR 2020 AT 20:01

मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है,,




-


15 APR 2020 AT 22:03

नदान सी उमर में न जाने क्यू इश्क़ कर बैठा,
ये इश्क़ का इल्ज़ाम भी बहुत ही खतरनाक है और मै ये गुनाह कर बैठा,
यू ही नहीं है, फकत मै ही उसे चाहा जो भी आया उस चेहरे पर मर बैठा,,

-


28 MAR 2020 AT 10:35

सवाल ??
दुनियां में आयी है कैसी तबाही,
कौन सी बिमारी है ये हरजाही,,
न जाने कैसी क्षीण चुकी है जंग,
एक दूसरे को हो रही है बस छूने से अंग,,
कल कारखाने,यातायात सुविधाएं हुए निरस्थ,
सेना तो लग गई है श्मशान में लाश दफनाने में ब्यस्थ,,...
दुनिया में आयी है कैसी तबाही,
कौन सी बिमारी है ये हरजाही,,
प्रकृति क्यू है ऐसी रूठी,
दुनिया की है आश टूटी,,



-


26 MAR 2020 AT 9:21

टूटा है दिल 💔, सब टूटा हुआ देखता है
हर खिलौना बाजार में बिका हुआ देखता है
तू जा रही, चले जाना
मेरी यादों में बस तू ही बैठा हुआ देखता हैं

-


20 MAR 2020 AT 10:44

दूर जाना हो तो चला जाइएगा
दिल ❤️ ना करे तो याद ना कीजिएगा,
हम तो तड़प कर यू जी लेंगे,
बस ख्वाइश यही है, की अलविदा 👋 ना कहिएगा

-


4 MAR 2020 AT 19:51

तेरी पायल की छन छन की आवाज,
हमें रात - दिन सताती है
तुझे पाने को इस कदर यू हमें ललचाती है।
मेरे मस्त मदहोश ख्वाबों में, जब जब तुम आती हो,
मेरे चाहत की उम्र और बढ़ाती जाती हो,
मेरे किस्मत में तुम नहीं हो, यही सोच कर घबराता हूं
हस्ता हूं ,रोता हूं आखिर चुप ही हो जाता हूं।
जाता हूं रब से करने तेरी इबादत,
न जाने क्यूं तेरी खुशी मांग आता हूं।
तेरी पायल की छन छन की आवाज.....


-


3 MAR 2020 AT 7:11

इस दुनियां में जिसकी जितनी परवाह करोगे न
वो तुम्हारे लिए उतना ही वे परवाह होता जायेगा

-


2 MAR 2020 AT 0:52

नहीं जान पाओगे
मेरी ज़िंदगी के क़िस्से
उनमें किरदार भी मै, और कातिल भी मै
जी रहा हूं फ़िर भी..

-


29 FEB 2020 AT 14:06

ये खुदा
मुकम्मल हो जाए हम
जिंदगी है कठिन संभल जाए हम
आप बिना है सब कुछ अधूरा
मिल जाओ तो हो जाए पूरा

-


Fetching Nilesh kumar Quotes