Every beautiful relation doesn't lies on how well you understand each other
But lies on how well you manage the Misunderstandings-
But only person to read it
तुम चाँद हो
किसी के सपनों का तुम चाँद हो
कभी शायरी का अलफाज तुम हो ।
किसी के लिए पूर्णिमा कि चाँद तुम हो
किसी के लिए ईद का वो चाँद तुम हो ।
किसी कि अधुरी ख्वाइश भी तुम हो
किसी के लिए देवी हो , पुजा तुम हो
हजारों लोगों की मुसकुराने कि वज़ह तुम हो ।
कुछ दाग़ तुममें भि है सहि
आखिर तुम चाँद हो ।
-
लोग जाते जाते नींद उड़ा ले जाते हे
मगर वो तो नींद कि दवा दे गई ।
कुछ सपने रोज़ देखने का जरिया दे गई ।
उसका चुपके से जाना फिर लौट आना
उन सपनों को हकीकत करने का हौसला दे गई ।
मेरी बातों को सुनकर उसका खुश रहना
मेरी हर दर्द का मरहम बन गई ।
मेरी नाराजगीयो पर भी उसका हक जताना
जिंदगी खुबसूरत बनाने की वजह दे गई ।
वो जाते जाते प्यार और गहरा कर गई ।
-
अगर तुमसे मोहब्बत करने के लिए
उससे दोस्ती तोड़नी पड़ें
तो गुस्ताखी माफ़ हो
हम कभी साथ हो ना पाएँगे ।
आखिर मोहब्बत भी अच्छी वही होती है
जहाँ दोस्ती सच्ची होती है ।-
दुरिया तब बढ़ने लगती है
जब बातें कम होने लगती है ।
और जब जुबां से ज्यादा मन में बातें होने लगे
तो दुरिया दरार बनने लगती है ।-
Tera itna pyaar mai rakhu kaha
mere humdum mere dost
Na jane mujhe samjhti hai kya
mai to kuch bhi nahi
Tera wo chehera dhundta
hu har kushiya har gum me
Tera itna pyaar mai rakhu kaha
mera to itna bada dil bhi nahi-
There's always a person in life
Who will take you out from the Worst
Stand with you in your Bads
Take you to a Better
and eventually leave you alone
Before you could give them your Best-
जिदंगी तो हर कोई जि लेता है
लेकिन बात तो तब बनती है
जब 'जीवन' उदाहरण बनती है ।-
When some one very Special leaves you,
it always doesn't mean that
they don't want to stay with you ,
But many times they wants you to bear the pain in present ,
and always for your better Future .-