अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आखिर किस मुंह से मैं महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दूँ,
जबकि -
1. मेरी (पुरूष की) वजह से उनको रोज molestation, sexual harassment, rape, family drama, torture, depression का शिकार होना पड़ता है ?
2. उनका मेरी (पुरुष की) बराबरी मे खड़ा होना मुझे पसंद नहीं, इस बात की ? या फिर
3. वो मुझसे (पुरूष से) ज्यादा काबिल बन ऊँचे पद पर कार्यरत है, यह मुझे बर्दाश्त नहीं, इस बात की ?-
बेशक मिजाज रखते हैं |😌
❤ I'm from pinkcity. ❤
❤ loves to write random though... read more
Once you came up with a book having
approx 960 chapters,
None of us knew how far we would be
able to read it
But today I'm glad we have completed 5 chapters of it together
and yes
We are the happy readers ❤️-
Remembering Savitribai phule
on her 192th birth anniversary,
the first indian women teacher.
She is the one because of today we have
educated mother, sister, daughter, female friends..
You'd never be forgotten.🌼
- Nikki-
हर फूल का अपना रंग है
हर इंसान का अपना रंग है
और हर रंग में रंग जाना हमारी फितरत !-
Oyeeee तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा, पर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा 😉❤️-
एक आवाज का अंत...
अब और नहीं सुनाई देगी वो आवाज,
ना किसी का ध्यान रख पाएगी तो ना किसी को परेशान और
ना ही किसी की चिंता कर पाएगी,
ना हम में से किसी को डांट तो ना पास बुला कर दुलार कर पाएगी
ना ही किसी के बात नहीं करने की शिकायत कर पाएगी,
ना अपने पुराने दिनों को याद कर हंस पाएगी और
ना ही हमें अपने किस्से सुना पाएगी,
चंद ख्वाहिशें बची थी उस आवाज की, पर अफसोस पूरी ना हो पाई।
जिसने उस आवाज के साथ कभी वक्त ना बितायां,
सुन ना, तुम्हें मिल कर भी बहुत कुछ ना मिल पाया।
हां हो गया है उस आवाज का अंत
पर मेरे दिल में वो हमेशा अमर रहेगी !-