एक कहानी ऐसी भी!
सारी हकीकतों को पर पर्दा डालकर तुझे अपनाया हे,
इस कदर तुझे सबसे छुपाया हे,
मत पूछना कितनी हदों को पार किया हे
यू ही नहीं तुझे इतना महफूज रखा हे
कैसे समझाऊं तू कितनी खास हे,
एक पल के भीतर के पूरा जीवन ये तो आम बात हे!
शिकायत हे तेरी में कुछ कहता नहीं तुझसे,
अब कैसे काहू कोरे कागज पे लिखे गहरे राज ऐसे!
कभी ना कहे वादे निभाए हे,
तेरे साथ बीते लम्हे कुछ ऐसे भाए हे!
अंत में कहु में बस इतना, खुली किताब सा हे जीवन मेरा,
पर एक पन्ना जो लिखा ही नहीं, छुपा लिया मैने दिल में गहरा।-
कहानी
जिल्लत की गुलामी से बहादुरी भरी हार सही,
हो गया सो बीत गया अब उसपे बैठे रोना नहीं।
क्या पाया क्या खो दिया उस हिसाब का अब मोल नहीं,
खत्म होने को हे कहानी तेरी, करना हे बस अंत सही!
देख रहा तू किरदार सबके पर भूल गया खुद का अपना,
होगी गलतियां किसी और की पर खुद का था सपना।
माना थक चुका हे तू, जोड़कर सबसे अपने हाथ,
कर खुद पे यकीन और थोड़ा नाज, चाहे होना कोई साथ!
आखिरी पन्ना तेरे हाथ हे दास्तां अभी तेरी अधूरी हे,
कोशिश इक बाकी हे फिर सब पर तू भारी हे।
कहानी तेरी होगी पूरी, कहानी यही सबको सुनानी हे,
कर फक्र तेरे वजूद पर, लेकर आनी अब सुनामी हे।-
ઓરડાની સાક્ષીએ.
મનની મનમાં ઈ મન જાણતું,
મોઢે હરખ તો સૌ કોઇને દેખાતું!
ખૂણામાં બેઠો એ વ્યક્તિ અને તેનું હૃદય ભાસે?
બાકી કીધુ અને સાંભળ્યું તો ઘણું આ જગત પાસે.
અંધકાર છે ઓરડામાં અને અંજવાળું ડોકિયા કરે,
ભાન ભૂલીને બેઠો આ, ન કશુ જોવા કરે.
વ્હાલા એના સૌ થયા, પણ વ્હાલ ન મળ્યો જગમાં,
હઠ કરતી આંખો કહે, નથી ભીંજાવું અંતરની આગમાં!
ઓરડાની સાક્ષીએ ચાલી રહ્યું જાણે એક યુદ્ધ આ
ક્ષણ માં દેખાતો જીવનનો સંઘર્ષ અદભૂત આ!
મુંજવણમાં મથતા જોઈ તેને ઓરડો પણ વિચારે,
ચલને સજીવ બની બે ઘડી, રહી લઉં એની સથવારે!-
Midst of the Jungle!
Blows! coming out of nowhere,
Waking through the midst of the jungle.
Snow! All over the canopies,
Freezing my soul & whispering blows!
Looking for a roof to rest up my soul,
Though I couldn't find a roof but another soul!
Warming by a fire and having eyes that sparks ages,
Those inviting eyes and the sense of calmness!
Alas! It was the catch I have been wondering,
A soul can't be in storms,
Without the heat of resurrection!
Carrying the woods for life,
Doesn't mean it carries the heat I need,
How worthless to work all life,
And couldn't find a spark in need!-
PAIN!!
Pain that breaks you, pain that shook you,
Pain that hurts a lot, is it Even visible?
There isn't a wound, not a swelling,
Maybe some feelings or a burden!
Fading under the light, focused in the dark,
Pointing the corner with a reflective arc!
Many unknown tellings with known facts,
Maybe a threat to behold
For the people called yours.
Pain that changes you,
One that defeats you,
For the people you care a lot,
Tou think you won, but not!!-
બસ એટલું કરી દે જેને!
ગુસ્સો હું સમાવી લઉં, ધૈર્ય તું ધારણ કરજેને,
મેહનત હું કરી લઉં, સાથ તું જાળવી રાખજેને,
ઉત્સાહ હું રાખી લઉં, વિશ્વાસ તું શોધી લાવજેને,
ખૂટે છે ઘણું મારામાં, થોડું તું ઉમેરી દેજેને.
અંધકાર જાણે આદત લાગી રહી છે, થોડું અંજવાળું કરી જજેને
નસીબ કદાચ રિસાયું છે, હવે તું નસીબ બની આવીજાને,
લડવા કાજે સદાય તૈયાર છું, બસ થોડો થાક દૂર કરી દેજે ને,
ચલ ને એક ભાગીદારી કરી લઈએ, તું ખાલી સહિં કરી દે જેને,
અરે! જીવન થોડું ઓછું જીવ્યો છું, મારા ભાગનું એ તું જીવી લેજે ને.
મારા નામ આગળ તારું નામ લખી દે, બસ આટલું કરી દે જેને.-
तुम और में: कड़ी जीवन की
क्षण-क्षण में एक रण जहाँ कण-कण कुरुक्षेत्र हे,
प्रेम का अर्थ ना जानू में पर साथ मेरे तू सर्वत्र हे,
रणभूमि में सम्भाल लूँगा, मुझे सम्भाल लेना तू,
ना में अर्जुन सा महान पर द्रौपदी सा संयम रखना तू।
ठहरी लाख खामिया कहीं पर नियत में खोट नहीं,
साथ चल देना तुम मेरे कर दूँगा में हर चोट सही।
बरसते इन बादलों में संग थोड़ा सा भीगना तू,
मंजिल कुछ दूर नहीं बस हाथ ना छोड़ना तू।
अपनों से भरी इस रणभूमि में जीत का ना मॉल कोई,
साथ दिया तू ने ऐसा अब रिश्ता कहा इस से अनमोल कोई!
जीवन का ये दौर कठिन हे, जरा हस के निकाल लेंगे,
परिश्रम मेरा और संयम तुम्हारा, सब को ये दिखा देंगे!-
शिकायत!
शिकायत हे ख़ुद से की शिकायत हे जमाने को,
लड रहा ख़ुद से क्यूकी लड़ना हे जमाने से।
शिकायत हे की ख़ुद को बदला नहीं,
इन्तिफ़ाक़ से कितना कुछ बदल गया उसपे ग़ौर फरमाया नहीं।
चारों तरफ़ जहाँ इक आग हे बंद कमरे भी जैसे धुआ-धुआ,
होती हे घुटन उसे, ना की शिकायत उसने जमाने में यहाँ वहाँ।
सीने को अपने चौड़ा किए उस आग को अंदर भरता गया,
दम उसका घुटता रहा फिर भी सिर झुकाए डटा रहा!
लग रहा उसे वह क़रीब हे अपनी जीत के उतना,
जमाने को लगता क़रीब हे अपनी हार के जितना!
डगमगाते कदम और नम सी आँखो में टूटता हुआ हौंसला,
जीत या हार बस और नही, शिकायत यह परवरदिगार से!-
Learning!!
Learning from the clouds,
enough to catch my eyes!
Nothing to be so dark and heavy,
Should be lightened in while and while,
Let those drop come apart and the fresh air goes in.
Learning from the rain,
Looks so humble first, enough to satisfy thirst.
Power to keep whole planet alive,
And over a time Let people remind!
Beauty being humble and beast being so itself!
Learning from the thunder, a thing to wonder,
Presence should be a worth nor warmth!
Should be loud, should be clear,
Such passion would be, such secrecy would be
Neither noisy nor dramatic, yet a powerful one!-
जिद्द!
मत सोच की सामने कोन खड़ा हे,
मेदान जो तूने चूना ही इतना बड़ा हे।
क्यों करनी है फ़िक्र, कर रब का ज़िक्र,
रख बड़ा हौसला, हो जाएगा कम फांसला।
सुनाएंगे लोग तुझे जाए कहीं जिधर,
भाग रहा किधर, क्या छुपना हे अब इधर!
बचा हे क्या खोने को, क्यों बैठा तू रोने को,
उठा रहे सब उँगलिया, तैयार तूज़े नचाने को
ज़िद्द थी जो तेरी, फिर रास्ता क्यू तू नाप रहा,
मिले सो मांग ना मिले सो छीन यह तो उसूल हे रहा।
आग को ज्वाला होने दे, आँसुओं को बर्फ़ बनने दे,
घुटने कभी टिकाये नहीं, अपनों को ये देखने दे।-