जिंदगी ऐसे मोड़ पे आ अटकी है
जहां से ना पीछे जाने का रास्ता है
ना ही आगे चलने की हिम्मत है,
बस कोई तो इलाज बता दे इस मर्ज का
जो हमे अंदर से रुलाए जा रहा है।-
Simplicity is the ultimate sophistication ❤
Love to be simple ❤
Being simple... read more
वो बचपन ही अच्छा था
जहा किसी को कुछ भी बोल दो
बुरा नहीं लगता था।
पर जबसे इस समझदारी ने
दस्तक दी है जिंदगी में
तो सही बात पर भी
लोग रूठ जाया करते है।
-
कान्हा बस यही तमन्ना है तुमसे
मेरा छोटा सा परिवार
मुस्कुराता रहे यूंही ऐसे,
रखना रहम यूंही हम पर
यही दुआ है मेरी आपसे,
बस रखना अपना आशीर्वाद
हमेशा ऐसे ही हम पे,
कान्हा बस यही तमन्ना है तुमसे।
-
Kuch likhna ki tamanna hue aaj
Par shabd to maano jaise sath nhi de rhe,
Kya likhe kuch smjh nhi aa rha
Pr shyd lgta h hum shayari krna
Bhule ja rhe.-
मेरी मुस्कुराहट का राज है तू
मेरे लिए मेरे सिर का ताज है तू
मेरे लिए खजाने से भी कीमती है तू
मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और सबसे प्यारी है तू
सौभाग्य से जो मिलता है वही वरदान है तू
मेरे लिए मेरी जान है तू
तेरे पापा मेरा दिल है तो
उस दिल की धड़कन है तू
तो फिर भला क्यों न कहूं मैं
मेरे लिए भगवान का भेजा
एक खास तौफा है तू।
Happy first birthday my doll.
Mumma loves u nikshika ❤️
-
मुरली मधुर वो बजाता है
ब्रिज का गोपाला कहलाता है
नित नए नए खेल दिखाता है
गोपियों संग रास वो रचाता है
सबके दिलो में वो बस्ता है
अपने कृपा दृष्टि हम पर बनाए रखता है
वो माखन की चोरी ही नही
हम सबके दिलो को भी चुराता है
स्वागत करो उस कृष्ण कन्हैया का
आज वो आने वाला है।
-
दीप जले आँगन में
खुशियां भरे जीवन में
हम सबकी प्रार्थना सुनके
लक्ष्मी आए हमारे घर में
दिल से यही दुआ है हमारी
दिवाली का ये त्यौहार
खुशहाली लाए सबके जीवन में।
आप सभी को दिवाली की
हार्दिक शुभकामनाएं।-
Ye kaisa daur aaya hai
Jha hr apna hua praya hai,
Khushi ke mahaul m bhi
Kum logo ka aana jana hai,
Aur dukh k mahaul m to
Bss sbko dur rhna hai,
Aur bss sbka yhi bhana hai
Ki corona ka zamana hai.-
छोटी छोटी कोशिशों से पहुंचो
तुम अपनी मंजिल तक,
राहों में होंगे कांटे बहुत
पर तुम घबराओ मत,
माना राहें है जिंदगी की बड़ी मुश्किल
पर तुम अपने कदम रोको मत,
जैसे बूंद बूंद से बने सागर
वैसे ही छोटे छोटे कदमों से पूरा करो
तुम जिंदगी का ये सफर।-
उम्मीद की किरण कभी बुझने न देना
तुम हमेशा मुस्कुराते रहना,
माना रात भी होती है जिंदगी में मगर
तुम उम्मीद की किरणों को बुझने न देना,
तुम उस सूरज की तरह बनकर
औरो की जिंदगी उम्मीदों से भरना,
गिर जाओ तो फिर उठना
पर तुम बस चलते रहना।
-