जब तुम्हारी चाहते कम हो जाती है
तब जीवन जीने का मज़ा दोगुना हो जाता।-
👉Dimag se_doctor💉
👉Dil se_writter♥️
👉I am in the process of becomin... read more
हर जख़्म पर दवा काम नही करती
कुछ ज़ख्मो को दुआ की भी जरूरत होती है।-
शाम का रंग ज़रा देखो तो
मानो कुछ याद दिला रहा हो।
खोये हुए लम्हो को ,
मानो फिर से जीने का एहसास दिला रहा हो।-
घर से निकल के, कुछ दूर चलते ही।
हम मिलने ही वाले थे की!
और फिर बारिश आ गई।
-
प्रिय कलम, तुम ही तो हो
अहसासों को पन्नो पर उतराने का जरिया।
तुम ना होती तो,
मेरे अहसास दिल में दबे रह जाते।
प्रिय कलम,तुम ही तो हो
लब्जों को शायरियों में पिरोने का जरिया।
तुम ना होती तो,
मेरे लब्ज़ लबो पर ही ठहर जाते।
प्रिय कलम,तुम ही तो हो
मेरी अरमानो की डायरी को पूरा करने का जरिया।
तुम ना होती तो,
मेरे कई अरमान अधूरे रह जाते।
प्रिय कलम✍️
-
हर खाव्ब में एक जज़्बात लिखा है
ना बिछड़े अपने अपनों से
बस यही एक फ़रियाद लिखी है।-
उसकी मासूमियत भी बड़ी कमाल की है
बड़े से बढ़ा गुनाह करके भी,
चेहरे से झलकती रहती।
-
आँखों में आँशु लिए फिरते है,
पूछो तो, ख़ुशी के आँशु बता दिया करते है।
मुस्कान के पीछे दर्द लिए फिरते है,
पूछो तो, हल्का सा मुस्कुरा दिया करते है।
पूछे भी तो कैसे,उनका हाल...
पूछने से पहले ही, एक बहाना बता दिया करते है।-
फिर भी दिल को सुकून नही।
अरसे बाद बंदिशों से खुली हूँ
फिर भी दिल को सुकून नही।
-
उम्मीद इतनी सी है बस
नई सुबह एक नई किरण के साथ हो
जहाँ ना कोई दर्द हो, ना कोई गम
हो तो बस खुशियां,और अपनों का साथ
भूल के अतीत को,अब भविष्य की ओर बढ़ना है
जो छूट गया है,उसे अब पूरा करना है।
इसी संकल्प के साथ,हमे 2021 में कदम रखना है।
-