what!!
smoking is bad for health?
But not more than love-
Par dard jo bayan karte hai unki nishani hai...
Pehle bina mehsus k... read more
कुछ बातें उसने ना बोली
कुछ हमने भी अनकही छोड़ दी
अपनी ज़िंदगी में कुछ यू आगे बढ़े हम
उन्हें कोई और मिल गई
और हमने ये कविता अधूरी छोड़ दी
-
सारा कसूर दिल का नहीं होता
कुछ कसूरवार नजरें भी होती है
कौन चाहता है बेफजूल जागना
पर कमबख़्त आँखें ही नहीं सोती है-
उसके आने की उम्मीद का
गला दबा क्यों नहीं देते ?
उसके तोहफ़े संभाल के रखते हो
जला क्यों नहीं देते ?
खुदा की तरह जपते हो नाम उसका
एक सपना समझ कर भूला क्यों नहीं देते?
-
From believing in "true love last forever "
To accepting " true love doesn't exist "
I'm done with all my feelings-
ज़ख़्म अभी बाकी है
निशान चले गए
प्यार अभी बाकी है
इनसान चले गए
जो कहते थे जान हमे
वो कर के अनजान चले गए-
उड़ना है हमे भी
पंख फैलाने को हम भी बेकरार है
आसमान तो खुला ही है
बस पिंजरा खुलने का इंतज़ार हैं-
किसी ने हाल तक नहीं पूछा
कल तक जो मरते थे हमपे
आज हमारा ख्याल तक नहीं पूछा
कितना बदल जाते है ना लोग
देख रहे हैं दर्द हमारा
पर
क्या दर्द है? सवाल तक नहीं पूछा
-