अंधियारी राहों में जुगुनू की रोशनी भी मशाल लगती है,
वो जुल्फें भी बिखरा दे तो दोपहर भी रात लगती है।-
Nikita Patwa
751 Followers · 16 Following
आप अपनी जिंदगी में जो भी गलतियां करते हैं
उनसे आप कुछ सीखिए
पर ऐसी गलती कभी मत कीजिए
जिससे आ... read more
उनसे आप कुछ सीखिए
पर ऐसी गलती कभी मत कीजिए
जिससे आ... read more
Joined 17 March 2019
6 MAR 2024 AT 13:26
31 JUL 2022 AT 12:04
यादों को सिर्फ याद रखना काफी नही है,
उन यादों को ताजा भी रखना जरूरी है ।-
16 MAY 2022 AT 21:03
कि,तू मेरे आस - पास हैं
आंख खुली तो याद आया,,,,,,
तू तो मेरा एक हसीन ख़्वाब हैं।-
13 MAY 2022 AT 8:46
बहुत कुछ कहती हैं
सुनने की ह़सरत लेके आओ कभी,
ख़्वाबों को मेरी
अपने ख़्वाबों में उतारों कभी,
बेचैन हैं तुमसे कहनें को,,,,,
मैं हूँ बस तेरी,,,,,,,,
खामोशियां,,,,,,।
-
12 MAY 2022 AT 20:28
हमने तुझें याद किया हैं
और तू कहता हैं,,,,
तूने मेरे लिए क्या किया हैं।-
12 MAY 2022 AT 9:51
तेरी हर ख़्वाहीश पूरी हो, यही हम दुआ करते हैं
तेरे नाम लिख दे तमाम खुशियां ख़ुदा
यही हम प्रार्थना करते हैं
तू चाहे कही भी रहे मुस्कुराता रहे
तेरे वास्ते,सज़दे मे ख़ुदा से यही दुआ करते हैं।
🥰🥰 Happy Birthday Bhai 🥰🥰-
9 MAY 2022 AT 22:07
इतना तो ह़क हैं ना!
तुम भी कभी किसी के प्यार पे मरते थे
मैं भी तुमपे मर जाऊं, इतना तो ह़क हैं ना!-