जीवन की राहों में छुपा है अनगिनत सफर,
हर कदम पर मिलते हैं किस्से, हर पल है एक अद्भुत अध्याय।
चाहे जैसा भी हो, यहाँ हैं हम सभी परीक्षाएं,
जीत या हार, सीखना है जीने का अद्भुत उपाय।
कुछ अलग सा है इस जीवन का मंज़र,
सुख और दुःख के साथ बुनी है हर पल की कहानी।
हर रोज़ एक नई सुबह, हर दिन है नई आस,
जीवन की लहरों में खोजो खुद को, जीतो हर समस्या का विशाल समाधान।-
Nikita Khetade
(निकीता खेताड़े ©)
24 Followers · 5 Following
Quote writer, free time vocalist, Oracle Application Developer
Joined 19 February 2018
23 MAY 2024 AT 22:45
30 JUN 2023 AT 10:56
Illiteracy was always related to behaviour, not the education.
-
19 DEC 2022 AT 14:17
बुरा भला तो लगा ही है, मरहम नहीं वक़्त लेकर आना । अरसो से बाते बाकी है, वक़्त के साथ एक पूरी ज़िन्दगी लेकर आना ।
-
19 DEC 2022 AT 14:06
माना के दिल से कमज़ोर हैं, बुरा हमें भी लगता हैं, पर दिल से किसी का बुरा सोचे ऐसा हुनर नहीं रखते |
-
19 FEB 2018 AT 23:18
Your LIFE is not that easier what others think about it..
Your LIFE is not that difficult what others have it..-
19 FEB 2018 AT 23:07
Everything has an end, nobody is there to stay..
Create your own story, before you are grey..-
20 DEC 2021 AT 12:34
Every 'Ambivert'
needs an 'Omnivert'
to be 'Extrovert'..
Be that 'Omnivert'..-