nikita gurnani   (Sunsets__stories_)
268 Followers · 81 Following

खुदा ने चाह तो मुलाकात जल्द होगी❤️

Instagram handle :- @sunsets__stories_
Joined 19 March 2018


खुदा ने चाह तो मुलाकात जल्द होगी❤️

Instagram handle :- @sunsets__stories_
Joined 19 March 2018
10 FEB 2021 AT 21:16

Wait, let me call you❤️
:- said by a introvert 🤭

-


24 APR 2020 AT 22:10

एक रोज तुमने कहा था
मुझसे प्यार करना आसान है
कोई भी बिना सोचे मुझसे प्यार कर सकता है
जवाब बस इतना चाहती हूं
वो कोई भी तुम क्यों नहीं?

-


17 APR 2020 AT 0:51

मेरे हजारों गलत फैसलों में से
तुम मेरे मनपसंद रहोगे , हमेसा

-


15 APR 2020 AT 21:07

इंतजार रहेगा मुझे
वैसे ही जैसे
घनी रात के बाद सवेरे का होता है
वैसे ही जैसे
चांद चकोर का करता है
और हर लहर किनारे का करती है
जहां मिलन अधूरा सही
लेकिन राहत खूब होती है
जहा ना मिलना भी
खुशी खुशी मंजुर होता है

-


9 APR 2020 AT 22:05

ऐक पल है यह
जब सब थम सा गया है
जितनो को सोचा थे पास कहीं
अब सब अदृश्य यहां
अंधेरा सा था तब
लगा कोई प्रकाश ले आएगा अभ
क्या पता था जिनके साथ खड़े थे मशाल लिए उनके अंधेरे में
वहीं कारण है मेरे इस अंधेरे के
खेर छोड़ो... वक्त ने जब सिखाया था
किसी को यू अपना ना बनाना
तो अब गलती भी किसकी बताए
जब खुद की ही है यह खताए

-


17 MAR 2020 AT 11:09

सुना है दो पल की खुशी के लिए
लोग नशे का सहारा लेते है
अब यह खुशियां है या अपने गम से भागना किसे पता

-


27 FEB 2020 AT 23:54

सोचो अगर ऐसा होता कि
टूटता हुआ तारा किसी की टूटी हुई उम्मीद हो
फिर कहीं दूर जाकर तुम्हारी टूटी हुई उम्मीद से
एक और उम्मीद बनती ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारी थी।
Make a wish its a shooting star 🤞🤞

-


10 FEB 2020 AT 23:02

खुश हूं जहां हूं
जहां जहान है मेरा
जमीन के करीब जहां आसमान है मेरा

-


31 JAN 2020 AT 1:51

आसुओं को मेरे वो महसूस कर चुके थे
फिर भी नजाने क्यों दिखाना नहीं चाहती थी
शायद वो दूरियां मिटाना चाहते थे
और मै करीबिया बढ़ने नहीं देना चाहती थी

-


7 DEC 2019 AT 18:21

हां गलत सही,
पर अब खुश हूं।
कल में नहीं
बस आज में जीना चाहती हूं ।

-


Fetching nikita gurnani Quotes