Wait, let me call you❤️
:- said by a introvert 🤭-
Instagram handle :- @sunsets__stories_
एक रोज तुमने कहा था
मुझसे प्यार करना आसान है
कोई भी बिना सोचे मुझसे प्यार कर सकता है
जवाब बस इतना चाहती हूं
वो कोई भी तुम क्यों नहीं?-
इंतजार रहेगा मुझे
वैसे ही जैसे
घनी रात के बाद सवेरे का होता है
वैसे ही जैसे
चांद चकोर का करता है
और हर लहर किनारे का करती है
जहां मिलन अधूरा सही
लेकिन राहत खूब होती है
जहा ना मिलना भी
खुशी खुशी मंजुर होता है-
ऐक पल है यह
जब सब थम सा गया है
जितनो को सोचा थे पास कहीं
अब सब अदृश्य यहां
अंधेरा सा था तब
लगा कोई प्रकाश ले आएगा अभ
क्या पता था जिनके साथ खड़े थे मशाल लिए उनके अंधेरे में
वहीं कारण है मेरे इस अंधेरे के
खेर छोड़ो... वक्त ने जब सिखाया था
किसी को यू अपना ना बनाना
तो अब गलती भी किसकी बताए
जब खुद की ही है यह खताए
-
सुना है दो पल की खुशी के लिए
लोग नशे का सहारा लेते है
अब यह खुशियां है या अपने गम से भागना किसे पता-
सोचो अगर ऐसा होता कि
टूटता हुआ तारा किसी की टूटी हुई उम्मीद हो
फिर कहीं दूर जाकर तुम्हारी टूटी हुई उम्मीद से
एक और उम्मीद बनती ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारी थी।
Make a wish its a shooting star 🤞🤞-
खुश हूं जहां हूं
जहां जहान है मेरा
जमीन के करीब जहां आसमान है मेरा-
आसुओं को मेरे वो महसूस कर चुके थे
फिर भी नजाने क्यों दिखाना नहीं चाहती थी
शायद वो दूरियां मिटाना चाहते थे
और मै करीबिया बढ़ने नहीं देना चाहती थी-
हां गलत सही,
पर अब खुश हूं।
कल में नहीं
बस आज में जीना चाहती हूं ।-