Nikita dhyani ( धरा )   (Nikita dhyani (धरा)✍️...)
1.1k Followers · 207 Following

read more
Joined 31 August 2019


read more
Joined 31 August 2019

ये शहर हैं
यहां कोई किसी को जानता नहीं है,
मगर पहचानता सबको है......

-



न जाने कब से.....
बादलों में घिरे जहाज को देखने लगी हूं,
अब मैं भी शायद उसकी तरह होने लगी हूं ।।
😌

-




पच्चीस वर्षों में सबसे बेहतरीन काम हुआ,
अब जीवन का सम्पूर्ण आधार केवल राम हुआ !!

-



सबको सब कुछ साथ मिल जाए,
ये संभव ही नहीं .....!!
😌

-



कुछ बातें बेचैन करती है,
तन को भी , मन को‌ भी.....

-



जिस परीक्षा का परिणाम पहले से तय हो
उसे दें या न दें, बड़ी उलझन है ??

-



जब समझ आता है कि
ये संसार केवल भ्रम मात्र है,
तब सारे रिश्तों की डोर
केवल ईश्वर से जुड़ जाती है !!

-



बढ़ती उम्र एक बात सीखा रही हैं,
कि पैसा हर रिश्ते से बढ़कर हैं !!

-



आखिर कितना रोए,
अपनी रोज की लाचारी पर .....?

-



अब एक-एक रुपए का हिसाब रखती हूं....
फिर भी न जाने क्यों हमेशा खराब होती हूं....

-


Fetching Nikita dhyani ( धरा ) Quotes