ये शहर हैं
यहां कोई किसी को जानता नहीं है,
मगर पहचानता सबको है......-
Nikita dhyani ( धरा )
(Nikita dhyani (धरा)✍️...)
1.1k Followers · 207 Following
कहकर बातों को समझने वाले तो बहुत हैं,
मगर जो लिखे जज़्बातों को समझ लें, उसकी बात ही कुछ और... read more
मगर जो लिखे जज़्बातों को समझ लें, उसकी बात ही कुछ और... read more
Joined 31 August 2019
10 SEP AT 18:41
22 AUG AT 6:56
न जाने कब से.....
बादलों में घिरे जहाज को देखने लगी हूं,
अब मैं भी शायद उसकी तरह होने लगी हूं ।।
😌-
30 JUL AT 22:01
पच्चीस वर्षों में सबसे बेहतरीन काम हुआ,
अब जीवन का सम्पूर्ण आधार केवल राम हुआ !!-
25 MAY AT 8:10
जिस परीक्षा का परिणाम पहले से तय हो
उसे दें या न दें, बड़ी उलझन है ??-
29 APR AT 18:54
जब समझ आता है कि
ये संसार केवल भ्रम मात्र है,
तब सारे रिश्तों की डोर
केवल ईश्वर से जुड़ जाती है !!-
29 APR AT 18:40
बढ़ती उम्र एक बात सीखा रही हैं,
कि पैसा हर रिश्ते से बढ़कर हैं !!-
28 APR AT 8:25
अब एक-एक रुपए का हिसाब रखती हूं....
फिर भी न जाने क्यों हमेशा खराब होती हूं....-