जब समझ आता है कि
ये संसार केवल भ्रम मात्र है,
तब सारे रिश्तों की डोर
केवल ईश्वर से जुड़ जाती है !!-
Nikita dhyani ( धरा )
(Nikita dhyani (धरा)✍️...)
1.1k Followers · 207 Following
कहकर बातों को समझने वाले तो बहुत हैं,
मगर जो लिखे जज़्बातों को समझ लें, उसकी बात ही कुछ और... read more
मगर जो लिखे जज़्बातों को समझ लें, उसकी बात ही कुछ और... read more
Joined 31 August 2019
29 APR AT 18:54
29 APR AT 18:40
बढ़ती उम्र एक बात सीखा रही हैं,
कि पैसा हर रिश्ते से बढ़कर हैं !!-
28 APR AT 8:25
अब एक-एक रुपए का हिसाब रखती हूं....
फिर भी न जाने क्यों हमेशा खराब होती हूं....-
28 APR AT 8:20
अब अक्सर
उसके आंसू
गालों पर ही
सूख जाते हैं ,,
किसी को
उसके रोने से
फर्क ही नहीं पड़ता !!-
11 MAR AT 10:49
जहां अंश भर भी संदेह हो,
वहां प्रेम तो कतई नहीं हो सकता !!
क्योंकि प्रेम सदैव,
निष्पक्ष, निस्वार्थ और निसंदेह होता है !!
😌-
8 MAR AT 21:16
ताउम्र जिसे नजरअंदाज करते रहे हम,
आज जब उसने ठुकराया,
तो अहमियत मालूम हुई उसकी........
😔-
16 FEB AT 8:20
जितना मुश्किल कुंभ में आना है,
उससे मुश्किल कुंभ छोडकर जाना है..-
13 FEB AT 20:25
लड़कियां बखूबी सम्भाल लेती है बचपन में ही
हाथ में टंगा बैग,
बड़े होने पर आसानी से जिम्मेदारियां भी.....-