मैं देह शिव मेरे प्राण हैं,
मैं हूं छवि वो प्रमाण हैं।
धरती हूं मैं ,अंबर है शिव,
माटी हूं मैं ,शंकर है शिव।।-
When nothing works ..,
Try writing...it gives you a new directi... read more
थोड़ा पागल होना भी ज़रूरी हैं इश्क़ में,
ये दिल के रिश्ते दिमाग से निभाए नहीं जाते.!!— % &-
They asked - "How you know it's Love?"
"The eyes sweetie.,they never lie" I replied-
कितनो ने बहाया ख़ून तो ना जाने कितनो ने सिर कलम करवाया है.,
दे कर अपने इकलौते बेटे उन माताओं ने वतन पर कर्ज़ चढ़ाया हैं.,
उन वीरों की शहादत का ही ये परिणाम आया है.,
तब जाके कहीं वतन ने यह तिरंगा पाया है.!!-
मैंने जबसे होश संभाला है.,
मेरे हाथ में तबसे शिव नाम की माला हैं..!!-
कुछ चीज़ें वक्त रहते बदल लेनी चाहिए., वरना
वक्त काफ़ी कुछ बदल देता हैं..!!-
ज़रा दिल से कोशिश कर ए ज़िंदगी मुझे रुलाने की,
मेरे आंसु पोंछने का हक़ मेरे महादेव ने लिया हैं!!-
हर फैसला मंजूर हैं मुझे ए खुदा, बस
आखिर में उन्हें मेरा कर देना..!!-
शब्दों में लिपट कर कागज़ पर उतर गए.,वो एहसास थे.,
दिल का हाल समेटे चुपके से आंखों से बह गए.,वो जज़्बात थे.,
एहसासों को सुना, समझा, सराहा लोगो ने.,
जज़्बात तो कल भी ख़ामोश थे आज भी ख़ामोश रह गए.!!-
मैंने उनकी आंखों में अपनी रुह को मुस्कुराते देखा है.,
कौन कहता हैं मुझे इश्क़ में कुछ मिला नहीं..!!-