Nikita Choudhary   (Nikita)
37 Followers · 10 Following

read more
Joined 3 January 2019


read more
Joined 3 January 2019
1 MAR 2022 AT 0:48

मैं देह शिव मेरे प्राण हैं,
मैं हूं छवि वो प्रमाण हैं।
धरती हूं मैं ,अंबर है शिव,
माटी हूं मैं ,शंकर है शिव।।

-


8 FEB 2022 AT 20:10

थोड़ा पागल होना भी ज़रूरी हैं इश्क़ में,
ये दिल के रिश्ते दिमाग से निभाए नहीं जाते.!!— % &

-


21 SEP 2021 AT 20:53

They asked - "How you know it's Love?"
"The eyes sweetie.,they never lie" I replied

-


15 AUG 2021 AT 0:13

कितनो ने बहाया ख़ून तो ना जाने कितनो ने सिर कलम करवाया है.,
दे कर अपने इकलौते बेटे उन माताओं ने वतन पर कर्ज़ चढ़ाया हैं.,
उन वीरों की शहादत का ही ये परिणाम आया है.,
तब जाके कहीं वतन ने यह तिरंगा पाया है.!!

-


26 JUL 2021 AT 18:28

मैंने जबसे होश संभाला है.,
मेरे हाथ में तबसे शिव नाम की माला हैं..!!

-


25 JUN 2021 AT 17:26

कुछ चीज़ें वक्त रहते बदल लेनी चाहिए., वरना
वक्त काफ़ी कुछ बदल देता हैं..!!

-


23 JUN 2021 AT 19:15

ज़रा दिल से कोशिश कर ए ज़िंदगी मुझे रुलाने की,
मेरे आंसु पोंछने का हक़ मेरे महादेव ने लिया हैं!!

-


22 JUN 2021 AT 18:47

हर फैसला मंजूर हैं मुझे ए खुदा, बस
आखिर में उन्हें मेरा कर देना..!!

-


15 JUN 2021 AT 22:39

शब्दों में लिपट कर कागज़ पर उतर गए.,वो एहसास थे.,
दिल का हाल समेटे चुपके से आंखों से बह गए.,वो जज़्बात थे.,
एहसासों को सुना, समझा, सराहा लोगो ने.,
जज़्बात तो कल भी ख़ामोश थे आज भी ख़ामोश रह गए.!!

-


13 MAY 2021 AT 16:08

मैंने उनकी आंखों में अपनी रुह को मुस्कुराते देखा है.,
कौन कहता हैं मुझे इश्क़ में कुछ मिला नहीं..!!

-


Fetching Nikita Choudhary Quotes