जब अपने ही आप को पसंद ना करे।
तब 'अपने आप' को पसंद करलो।।-
थोड़ा रुक तो सकते थे?
थोड़ा रुक तो सकते थे?
यही तो पूछना था,
तुमने कुछ कहा नहीं
पर मुझे तो सुनना था।
तुमने चुप रहना चुना,
मैंने भी पूछा नहीं
शायद मंज़िल अलग हैं हमारी,
यह तो पहले बताया नहीं।
जो धागा टूट गया,
उसे मैंने जोड़ा नहीं,
तुम भी जोड़ सकते थे,
लेकिन तुमने किया नहीं।
थोड़ा रुक तो सकते थे?
यही तो पूछना था,
तुमने कुछ कहा नहीं
पर मुझे तो सुनना था,
जो कुछ भी मैंने कहा तुमसे,
तुमने कभी गौर किया नहीं।
बस इसी बात का तो अफ़सोस हैं
की तुमने समझा भी नहीं,
हर सवाल का जवाब मिले,
यह जरूरी तो नहीं,
पर जो अधूरा छोड़ गए
दुबारा मुड़ कर देखा भी तो नहीं।
थोड़ा और रुक तो सकते थे?
यही तो पूछना था,
तुमने कुछ भी कहा नहीं
पर मुझे ज़रूर जानना था।-
Two known strangers crossed path once again.
But this time she asked lastly, "what is love according to you?"
He replied politely, "Give me some more time I'll make you mine."
She wanted to say " I've never gone."
rather she closed her eyes and walked away.-
Irreplaceable!
You're most phenomenal and unforgettable memories of mine,
Whom I don't want to erase or tear.
I'll keep you in the depth of ocean,
And never open the box of mystery ever again,
It will remain forever and irreplaceable,
Even don't want to convey at all.
Though I know you're bittersweet jaunt of mine,
We are moon and moon of same place,
One on water, other in the sky,
Together in whole but still apart from each other,
I know I can't grasp you, And don't want to,
But I'll cherish it till my last,
You're that amazing error of my life,
Which I would like to rewind once more,
I may regret for letting you go,
But deep down I know
Some stories are meant to be untold.-
खामोशी
आँखों तक नहीं पहुँचने दिया,
जो बात अंदर दबाया था,
कहना तो बहुत कुछ था,
पर सन्नाटे ने चुप करा दिया।
सवाल भी खुद से किया,
जिसका जवाब पता था,
सच तो तुमसे सुनना था,
पर तुमने कुछ कहा क्या?
अब तो कहनी का रुख मोड़ गया,
जो कभी पहले हुआ करता था,
सब कुछ ठीक तो था ,
पर अब बहुत हो गया।
बहुत कुछ दिया और लिया,
बस यही बताना था,
एक धागा जो जुड़ा सा था,
आज वो भी छुड़ा लिया।-