मनुष्य का पूरा जीवन
'समझौता एक्सप्रेस'
ही है।-
ईश्वर आप सभी को प्रातःकाल की प्रथम किरण से प्रारंभ होने वाले नूतन वर्ष 2022 में सुख, शांति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि,साधना,संस्कार और स्वास्थ प्रदान करें । नये साल की अनेक शुभकामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को हमारी तरफ से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
-
प्रेम परिवर्तनशील है। प्रकृति का नियम परिवर्तन है।प्रेम उसी प्रकृति का एक भाव है इसलिए प्रकृति का नियम प्रेम पर भी लागू हो सकता है।
#किताबकेबीच-
जन्मदिन पर अनन्त बधाई एवं आगे के जीवन की असीम शुभकामनाएं सिद्धांथ बेटू
आप खूब तरक्की करें। अपने व्यवहार, विचार, व्यक्तित्व और कृतित्व से यश, कीर्ति, सम्मान, स्नेह और आशीष अर्जित कीजिये। भगवान आपकी खुशी व सुख में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी करें
मंगलकामना, ईश्वर आपको स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी शुभ इच्छाएं पूर्ति करने की ताकत प्रदान करें
-
Wishing a very very happy birthday to you.Beauti 🍫🎉with all love & blessings. Enjoy your day.
-
Wishing a very very Happy birthday to you ❤शैली❤ with all love & blessings. Enjoy your day.🍫🎉
-
जिंदगी एक म्यूजिक प्लेयर नहीं है जिसमें आप अपनी मर्जी के गीत सुन सकें,
जिंदगी एक रेडियो है जिसमे जो आ रहा है उसी का आनंद लें..
-
इस जगत में आपकी मौजूदगी की कोई कदर करें या ना करें । लेकिन गौर करके देखिए, कहीं आप भी इस जगत में अपनी मौजूदगी का निरादर तो नहीं कर रहे हैं, अपनी कदर के लिए लोगों का मुंह मत ताकिए,
जीवन स्वयं लिए मिलता है, इसे हंसते मुस्कुराते हुए भरपूर जिया जाना चाहिए ।
#कृष्ण!-
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी
कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार जनो को नवरात्र की हार्दिक मंगल कामनायें, माँ अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे,
शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
-
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
भगवान श्री गणेश आपके यहां रिद्धि सिद्धि का भंडार भरे आपकी मनोकामना पूर्ण हो
आपको सपरिवार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-