केहने को तो बहुत कुछ था
अब सुनेगा कौन
देखे तो थे सपने बहुत
अब बुनेगा कौन
पर इस हक़ीक़त को
मुझसे.....
अब छिनेगा कौन-
It's not important
How fast you are
It's important
How smooth you are-
बड़ी लम्बी गुफ्तगू होगी शायद
आना तो, वक्त एक जिंदेगी का लाना ।
दिल से ना सही होठों से मगर
लाना तो, प्यार दो पल का लाना ।
और हां
लानत, गालियां जी भर के देना बेहद
बस जाते जाते, ढाई अक्षर प्रेम के बतलाना ।।
-
किसी सुबह अगर मेरा वक्त गुज़र जाए
तो समझ लेना,
वो वक्त नहीं, मेरा मन था
जो भर आया ।।-
गहरे सन्नाटों से अब गुफ्तगू हैं
राहों में गड्ढों से ज्यादा कांटें हैं
अव्वल बनाके ही मानेंगे शायद ये
ये जो जिंदगी के जोरदार चांटें हैं
-
नाराज़ था, में भगवान से
इतनी तकलीफें, क्यूं लीखी मेरे हिस्से ।
अब पता चला
नाराज़ तो है वो मुझसे ।।-
मां तब भी मारती थी ।
मां अब भी मारती है,
तब रो देता था
अब हसदेता हूं ।।
मां का मार और प्यार हमेशा एक सा ।
तब मार मेहसूस होता था
अब प्यार है आता ।।-
सफर जारी है सबका ।
लेते जा इसका जायजा,
नज़र उठा,
जी भर के देखले नज़ारा ।।
मंज़िल तेय है कबका ।।
अब थोड़ा तो ठेहर जा,
कल थोड़ा ज्यादा चल लेना ।।
मंज़िल तो मिल ही जाएगा ।
और ये इंसानी पैर,
एक बार जो चला,
तो लौटता नहीं दोबारा ।।-