Nikhilesh Patra  
30 Followers · 17 Following

You may not follow me but at least give a try to read me
Joined 24 January 2019


You may not follow me but at least give a try to read me
Joined 24 January 2019
21 JUN 2022 AT 2:11

केहने को तो बहुत कुछ था
अब सुनेगा कौन

देखे तो थे सपने बहुत
अब बुनेगा कौन

पर इस हक़ीक़त को
मुझसे.....
अब छिनेगा कौन

-


21 JUN 2022 AT 2:04

It's not important
How fast you are
It's important
How smooth you are

-


17 MAR 2022 AT 22:46

बड़ी लम्बी गुफ्तगू होगी शायद
आना तो, वक्त एक जिंदेगी का लाना ।

दिल से ना सही होठों से मगर
लाना तो, प्यार दो पल का लाना ।

और हां
लानत, गालियां जी भर के देना बेहद
बस जाते जाते, ढाई अक्षर प्रेम के बतलाना ।।



-


25 MAY 2021 AT 22:34

किसी सुबह अगर मेरा वक्त गुज़र जाए
तो समझ लेना,
वो वक्त नहीं, मेरा मन था
जो भर आया ।।

-


22 MAY 2021 AT 8:59

गहरे सन्नाटों से अब गुफ्तगू हैं
राहों में गड्ढों से ज्यादा कांटें हैं
अव्वल बनाके ही मानेंगे शायद ये
ये जो जिंदगी के जोरदार चांटें हैं

-


22 MAY 2021 AT 6:13

आज भी ताज़े हैं
बस देने वाले पुराने हो चुके

-


22 MAY 2021 AT 6:05

नाराज़ था, में भगवान से
इतनी तकलीफें, क्यूं लीखी मेरे हिस्से ।

अब पता चला
नाराज़ तो है वो मुझसे ।।

-


9 MAY 2021 AT 15:47

मां तब भी मारती थी ।
मां अब भी मारती है,
तब रो देता था
अब हसदेता हूं ।।

मां का मार और प्यार हमेशा एक सा ।
तब मार मेहसूस होता था
अब प्यार है आता ।।

-


8 MAY 2021 AT 13:58

सफर जारी है सबका ।
लेते जा इसका जायजा,
नज़र उठा,
जी भर के देखले नज़ारा ।।

मंज़िल तेय है कबका ।।
अब थोड़ा तो ठेहर जा,
कल थोड़ा ज्यादा चल लेना ।।

मंज़िल तो मिल ही जाएगा ।
और ये इंसानी पैर,
एक बार जो चला,
तो लौटता नहीं दोबारा ।।

-


27 APR 2021 AT 21:54

I AM WITH YOU....

-


Fetching Nikhilesh Patra Quotes