पुरुषों
के पास मायका नहीं होता
इसलिए वो जाते है.....
परेशान होने के बाद दोस्तों के पास,
मैखाने य किसी शांत जगह पर-
* मुझे जरूरत है किसी एक की जो खुद से भी ज्यादा ... read more
हम कह ना सके,
चलो इकरार करते है
जिसे तुम रोज आईने में देखते हो,,
उससे हम प्यार करते हैं.......!!-
मै लडूंगा,
हर उस परिस्थिति से
जो परिस्थिति मुझे हारने पर विवश करेगी!
मै लड़ूंगा,
हर उस अवस्था से
जिस अवस्था में मुझे लाचार और अयोग्य कहा जायेगा!
मै लडूंगा,
उस समाज से
जिसने हर कदम पर मुझे हीन समझ कर मेरे हकों को दबाया जायेगा!
मै लडूंगा,
उस स्थान पर जहाँ
जहाँ मै निर्दोष होते हुए भी दोषी ठहराया जायेगा!
मै लडूंगा,
अपने जीवन के अंतिम छण तक
क्युकी लड़ना जरूरी है...
स्वयं से भी, परिस्थिति से भी
और जीवन जैसे शत्रु से भी!!-
मै लडूंगा,
हर उस परिस्थिति से
जो परिस्थिति मुझे हारने पर विवश करेगी!
मै लड़ूंगा,
हर उस अवस्था से
जिस अवस्था में मुझे लाचार और अयोग्य कहा जायेगा!
मै लडूंगा,
उस समाज से
जिसने हर कदम पर मुझे हीन समझ कर मेरे हकों को दबाया जायेगा!
मै लडूंगा,
उस स्थान पर जहाँ
जहाँ मै निर्दोष होते हुए भी दोषी ठहराया जायेगा!
मै लडूंगा,
अपने जीवन के अंतिम छण तक
क्युकी लड़ना जरूरी है...
स्वयं से भी, परिस्थिति से भी
और जीवन जैसे शत्रु से भी!!-
न्यूटन नें अगर गिरे सेब की जगह,
गिरे हुए लोग देखे होते तो,
तो 𝐠𝐫𝐚𝐯𝐢𝐭𝐲 की जगह 𝐡𝐮𝐦𝐚𝐧𝐢𝐭𝐲के,
बारे मे पढ़ाई हो रही होती..!!!-
मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना!!
ये यहां वहां की ख़बरें गुमराह कर देंगी!!
-
मैं बुलंद हौसले वाला एक जिद्दी सा लड़का,
जब तेरी याद से लडता हु,तो रो पड़ता हु!!-
मायने ये नहीं रखता कि हमारा विवाह हुआ कि नहीं
पर सच बताऊ.........
प्रेम हमने आपक़ो अपना जीवनसाथी मान कर ही किया था
I love you ....... ❤️-
एक सच बताऊ ..........
क़भी क़भी भार भी उतना भारी नहीं होता,
जितना दिल भारी होता है.....!!-
गैरों मे बाँट दिया उसने वक़्त अपना!
हमारे हिस्से मे तो सिर्फ बहाने लिखें थे!!-