तू हो ना हो संग फर्क उसका छोड़,
बस वो इंसान बन रहना चाहता हु, जो सिर्फ तेरे सामने रहता हूं.
ना कोई दर, ना कोई नकाब,
जिसे प्यार दुनिया से , फिक्र तेरी, और सजदा ऊपरवाले का होता है,
तुम्ही बताओ ऐसा खुशनसीब क्या हर कोई होता है?
Haa पता मुझे , लापरवाह हूं मै, फिर भी परवाह तेरी करता हूं,
दुनिया से फर्क नहीं पड़ता मुझे, पर सिर्फ तेरे दुखी होने से मै डरता हूं,
अब प्यार अगर इससे सच्चा हो तो बताना ,
मूर्ति समझ सिर्फ माथा टेक बिन कुछ मांगे , बोले लौट आया करता था, अब हर सजदे में सिर्फ खुशी तेरी मांगता हूं!
-
कितना सच्चा इश्क है ना , ना बात tujhse करनी है, ना मुलाक़ात का कोई इरादा बाकी है,
बस इतनी ही ख्वाइश कि तेरा साथ हो ना हो, मुलाक़ात हो ना हो, " बस तू जहां रहे खुश रहे, मेरे लिए इतना ही काफी है"!
Haa अगर किस्मत बदल सकता मै मेरी,
तो इस जन्म तो छोड़ो, हर जन्म, हर दुनिया में तू मेरी होती,
प्रेम इतना ही पाक, मानो मै तेरा कृष्ण, तू मेरी राधा होती!
-
सोचा जाए तो बात ये कितनी अजीब है,
बात जिससे सबसे कम , दिल के आज भी वही सबसे करीब है,
गर फासला 2 इश्क करने वालों में ना हो, तो फिर तो वो इश्क ही बेकार है,
मोहब्बत गर जिस्म से हो , तो भला वो प्यार भी कोई प्यार है!
शायद बस में अपने होता , तो रूह वाली मोहब्बत करने से कतराते लोग ,
प्यार किसी के जिस्म से कर, उसे है फिर असली मोहब्बत बताते लोग!
2022 के जमाने में जहा आज कोई , कल दूसरी, inShort जहां लोग जल्दी मूव करने मै विश्वास रखते है,
तो सच्ची मोहब्बत वाले लोग तो आज भी अक्सर फैज, ग़ालिब या ऐसी ही किसी कविता के बीच दिखते है!
-
कहेंगे, बतलाएंगे, बैठ उसके सामने किस्से उसे के ही सुनाएंगे ............
जो पता उसको खुद नही, खूबसूरत कितनी वो , ये बात उसको ही बतलाएंगे !-
हर गाना सुन , हर शायरी पढ़ ख्याल तेरा ही पहला आता है,
दूर है मुझसे तो क्या, जुबां पे अक्सर नाम तेरा ही पहला आता है-
A beer in hand, mind Floating high in sky and self control totally lost
Writing my whole life summary really really short.
Laughing from outside, giving other's a reason to smile every day,
Feels have lost myself living other people's way.
No No, 'am not a date kinda persons, nor wanna do some fancy stuff,
just a normal human fed up on being all time tough.
Need a vacation , away from this chaos, isolated from people, being totally alone,
Maybe Put me in some other ghost century totally unknown.-
जिसके पहले का मुझे कुछ याद नहीं,
और जिसके आगे का बिन तुम्हारे कुछ सोच ना पाता हूं!
अक्सर यूं अकेले बैठ सोचा करता हूं......
इस पूरी कहानी की महज एक किरदार ही तो हो तुम,
चलो तुमको हटा कहानी अपनी पूरी लिख लेता हूं,
अक्सर हर बार यही सोच,बड़े जोश मे कलम उठाता हूं,
पर सोच मे तुम्हारी फिर डूब, आगे की एक पंक्ति भी बिन तुम्हारे ना लिख पाता हूं...
बिन तुम्हारे ना लिख पाता हूं!!-
आंखें कुछ नम, दिल कुछ भरा सा है, बातें जो पुरानी याद आ गई,
आंसू तो बस एक जरिया है, जिस पर्दे पर वो सुनहरी धुंधली यादें छा गई!-
दिल आइने सा है मेरा, पर आइने के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं होती,
नजर Khud-ba-khud झुक जाती है मेरी, कांच से ज्यादा तो सपने टूटते देखे हैं!-
हर बार अच्छा लिखना ज़रूरी नहीं होता,
लिखकर बस दिल का बोझ कम कर लेना चाहिए,
कभी समझ ना आए गर किस्से के दू दिल में छुपी इतनी सारी बातें, लोग तुम्हे 'Judge' कर लेंगे,
बेजीझक किसी अजनबी माफिक कह देना मुझसे सब, कुछ पल दुख बांट अपना अपना, हंसते हुए जीना दोनों ही संग सीख लेंगे!
-