नोच डालेगी तुझे ये दुनिया,
यहाँ हर कोई माथा नहीं चूमता।-
"हैं" से "था" तक के सफर में हजारों उफ्फ, आश और काश से गुजरना पड़ता है।
-
बदला कैसे लूं तुमसे,
बदला कैसे लूं तुमसे,
तुम आज भी मुस्कुरा दो तो प्यार आ जाता हैं।-
Girls be looking in the mirror all the time, but when you show them mirror they will get offended.
-
सारा दिन ख़ुद को समेटे रखता हूं
फिर रात में एक आवाज़ याद आती हैं और मैं फिर से बिखर जाता हूं-
मेरे बर्बादी का किस्सा मैने खुद शुरू किया था,
मुझे आज भी अफसोस हैं मैंने तुझे प्यार किया था।-
एक और रात हमने यूं ही गुजार दी करवटें बदलते बदलते,
एक और रात उनकी किसी और के बाहों में गुजरी।-
किसी और के बाहों में होगा वो लिपटा हुआ
खुद को बता रहा होगा बेबस टूटा हुआ
नई कसमें खा तो रहा है नए जिस्म से मगर
कोई पूछे उससे, पुराने वादों का क्या हुआ?
-
अगर कभी चाँद तुझे तुम्हारे नाम से पुकारे तो चौक मत जाना,
मैं हर रात को उससे तुम्हारी बातें किया करता हूं।-
रास्ते में अगर मिल जाओ, तो हाथ मिलाने रुक जाना,
गर हाथ मिला न पाओ तो थोड़ा सा बस मुस्कुरा जाना।-