Nikhil Natekar  
72 Followers · 15 Following

Joined 21 January 2019


Joined 21 January 2019
4 MAR 2021 AT 6:33

क्या किया मैंने
जो तुम मुझे मारते हो
भूक से मरने वाले को
फत्तर से भी मारते हो
रोजाना हकाल ते हो
रोटी को तरसाते हो
कभी मिल भी जाए
तो आराम से
खाने के लिए तरसाते हो
रोजाना हकाल ते हो
एक टुकड़े को तरसाते हो
कुछ मिल भी जाए
तो एक घुट पानी को
तरसाते हो

-


18 FEB 2021 AT 23:12

मेरी नज़रे
पेहरा देती है
ना थकती है
ना सोती है
तेरे दिले दहलीज पे
मेरी नज़रे
पेहरा देती है

-


12 SEP 2020 AT 22:12

मुझे जीने दो
जिंदगी देखने दो
मै भूखा मर जाऊंगा
मगर मुझे मेरा जीने दो
ना खाना दो ना पानी दो
ना छत दो ना सहारा
मै यू ही रास्ते पर काट लुगा जिंदगी
मुझे मेरा जीने दो


-


14 APR 2020 AT 16:12

ये आकाश हमारा है
ये प्रकाश हमारा है
तुम सूरज की
क्या बात करते हो जनाब
ये तो ब्रम्हांड हमारा है

-


9 APR 2020 AT 15:46

फासले कम होते नहीं
हम चलने से मगर डरते नहीं
साजिश तू कर ले जिंदगी
हम उसे पूरा कर ने से मगर थकते नहीं

-


2 APR 2020 AT 22:35

रात से गले मिलकर
सपनों को मुझे जगाना है
जो कभी अधूरे थे
उन्हें पूरा मगर करना है
डर रहा हूं कहीं
सूरज ना निकल जाय
पूरा होने वाला सपना कहीं
खत्म ना हो जाय

-


31 MAR 2020 AT 21:03

जिंदगी गुजरती नहीं
लम्हे क्यों भूलते नहीं
यादे बड़ी कड़वी है
क्यों जिस्म से निकलती नही

-


8 MAR 2020 AT 19:15

पता नहीं क्यों
मुझे कम तुम समझते हो
मेरे बारे में यूं कमजोर बाते करते हो
ना बराबरी मुझसे करते हो
ना मुकाबला मुझसे करते हो
दौड़ने से पहले
मुझे हारा हुआ घोषित करते हो
अपनी चलाते हो ना मेरी कभी सुनते हो
मेरी जिन्दगी के आखिर
तुम फैसले क्यों करते हो ?

-


22 FEB 2020 AT 17:36

मै इंतजार करता रहा
वक्त से रूबरू होता रहा
जो चीज कभी मेरी ना थी
मै उसका इंतजार करता रहा

-


19 FEB 2020 AT 23:41

पता नहीं क्यों
मै सोचता रहा
उसे देख
परेशान होता रहा
उसकी आवाज़ के लिए
तरसता रहा
उसकी शैतानी याद करता रहा
उसे यू खामोशी देख
मै मन के मन मै रोता रहा




-


Fetching Nikhil Natekar Quotes