तृण धरि ओट कहती बैदेही।
सुमिरी अवधपति परम सनेही ।।...रामायण!
1. Yamuna tied Rakhi to her brother Yama
2. Lord Krishna and Draupadi
3. Goddess Laxmi tying the sacred thread to Lord Bali
4. The birth of Santoshi Mata
5. Queen Karnavati sent a rakhi to Emperor Humayun
#5Significance #RakshaBandhan
-
Zindagi के सारे पक्ष का मजा लिजिए...
हम तो सारा का सारा लेंगे जीवन, ‘कम से कम’ वाली बात न हमसे कहिए।
~ रघुवीर सहाय
-
शब्दों पे नही, दृश्यों पर ध्यान दो
इसलिए सवाल ये नहीं की आपके आँखों के आगे क्या है?
सवाल ये है कि आपकी आँखें देखना क्या चाहती है?
Drishyam 2-
हमारे बीच की असरार हमारे बीच में ही रहेगी
अगर कभी दुनिया के सामने आई भी तो समझना रिवायत बन गयी होगी...
~ Nikhil Kumar-
तसव्वुर में नहीं तो सही, तकल्लुफ़ कर दो
बस एक गुज़ारिश है तुमसे
तुम एक बार फिर से तबस्सुम कर दो...
~Nikhil Kumar-
उसने कहा था अपने बारे में चार लाइन लिखने को,
पहले हफ़्ता बीता, फ़िर महीना बीता अब पूरा बर्ष बीता...
थककर तस्वीर निकाली थी उसकी, डायरी से,
फिर आँखें देखता रहा, और चुपचाप लिखता रहा
कहानी चलती रही, जवानी बीतती रही
दोनों बस उम्मीद के सहारे ही तो थे,
ज़िन्दगी चलती रही, उम्र कटती रही...
कमबख़्त, मैं आज तक लिखता रहा और वो इंतज़ार करती रही....
-
कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला
चेहरा बदला, रस्ता बदला, बाद में घर बदला
मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से
मेरा नाम बदल देना वो शख़्स अगर बदला
- Tehzeeb Hafi-
भरी दुनिया में कोई है जिसे अपना समझते हो
तुम्हें खुद भी समझ आती है खुद को क्या समझते हो
तुम्हें हर एक से शिकवा हैं तुम्हें कोई नहीं समझा
बुरा मत मानना तुम बंदे को बंदा समझते हो।
~Tehzeeb haafi
-
प्रिय लिखकर
मैं नीचे लिख दूँ नाम तुम्हारा
कुछ जगह बीच में छोड़ दूँ
नीचे लिख दूँ ‘सदा तुम्हारा’
लिखा बीच में क्या
यह तुमको पढ़ना है
कागज़ पर मन की परिभाषा का
अर्थ समझना है
जो भी अर्थ निकलोगी तुम
वह मुझको स्वीकार है
झुके नयन, मौन अधर या कोरा कागज़
अर्थ सभी का प्यार है
~Ashutosh राणा-