याद उनकी सताती है
गलतियां हावी हो जाती
खैर जो भी है जैसा भी
खुमारी उतर ही जाती है
चलने वाले थकते नहीं
राहें पहले भी अकेली थी
अब बस हौसले दे जाती है।।-
Friday was the day so like to preach
Wish on... read more
भेजा है ये पैगाम दिल से
रख, है तुझको हक
गुस्से और नाराज़गी का
मनाऊंगा तुझको ये जान ले
पीछे पड़ा ही वेताल सा जान ले
-
ए मेरी जान
मान जा
मत रह रूठी
ये जान जा
जाती है जान यहां
आए सर पूरा जहां
जाऊं में अब कहां
ये तो बता जरा
मान जा
मेरी खता
मानता
अब तो मान जा
-
दो सजा जो तुम ऐसी
सुबह बन जाए खुशनुमा मेरी
राते जो हो काली तेरी
भूल उनको
बन मेरे दिल की रानी-
मेरे मन में, तेरी ही छवि है अब बसी
समझूं खुद को धनी, जो तू जरा भी हंसी।
जो न मिलूं तुझसे दो घड़ी जिंदगी लगे अधूरी,
मिलूं जो तुझसे दिल की तमन्ना हो जाये पूरी।
रस्म रिवाज लगे बेगानी जब बुलाए आशना रानी,
क्योंकि मैं हूं उसका दीवाना और वो मेरी दीवानी-
निभा निभा भी कितना निभाए
कीमत में क्या खुद को भूल जाए
जब सब सुख से जीना है चाहे
क्यों हम अकेले कीमत चुकाए
छोड़ खुद के अस्तित्व को बचाए
दुनिया के सामने खुद बुरा कहलाए
जो अब भी ये न समझ पाए
कर ले कितना भी ,कीमत कोई
बड़ी ,अब वापस न झुका पाए-
देखने से मन किसका भरा है
तुझसे मिलने ये दिल अड़ा है
कहने को सजन नदिया पार है
लेकिन दूरी बस एक आवाज है
तेरे दिल से मेरे दिल की न दूरी
दिल में प्यार का बजता साज है-
कभी मिल गए हम
करेंगे बाते क्या हम
या होंगे गुम आंखों में हमदम
बच्चों से चहकेंगे
या खामोश परिंदों से बैठेंगे
क्या तड़पेंगे हम
या तरसेगी कायनात लम्हे को
होश में रहेंगे
या बदहवासी में कुछ न कहेंगे
क्या कहे अलविदा
या होगा वादा फिर मिलन का
खैर मिले जब भी
मिलना हो ऐसा केसर बिखरा
चहुंओर जैसे, इनके तिनकों से
तेरे ताज सजाऊं, मल हाथों में
आ तुझे मेंहदी लगाऊं, चल थाम
मेरा हाथ अब तुझे सपना दिखाऊं-
बातो में तुमसे पार अब कहां पाएंगे
मलहम बने तुम, खुद को लूटा जाएंगे
साथ मिला अबोला, छोड़ मिटना नहीं
संग तेरे जीवन जीना, और मंशा नहीं-