दिल करता है सूरज को तेरे माथे पर टांग दू,
पर फिर ये ज़माना हमारी मोहब्बत के आसमान को कैसे देखेगा।— % &-
Pasand aaye to like aur follow jaroor kariyega
Mujhe jyada samjhne k... read more
तुम कहां वाकिफ हो उस मोहब्बत से,
जो हम तुमसे हर सांस में किया करते हैं।
तुम्हे तो फिक्र है उस दुनिया की,
जहां हम जमाने के खौफ में जिया करते हैं।— % &-
मोहब्बत ना कर सको तो नफरत ही कर लेना,
तेरे दिल के किसी कोने में तो जगह मिलेगी।
कम से कम इस बहाने कभी दो शब्द ही बोल लिया करोगे हमारे लिए,
आज नहीं तो कल हमसे प्यार करने की भी वजह मिलेगी।-
मैं वफ़ा को खोजने गया था जमाने मैं,
गलती से तेरे शहर में घुस गया,
नहीं पता था इतनी मुकम्मल सजा होगी एक गलती की,
कि अपनी मोहब्बत का नजराना लेकर तेरे ही घर में घुस गया।-
दुनिया के हर सवाल का जवाब है एक पल में,
पर अपना एक सवाल खटक रहा है दिल में,
खुद रो कर तन्हाई में,
हंस कैसे लेता है ये चेहरा ज़माने की महफिल में।-
क्या कहना ,क्या रोना ज़माने के सामने,
मोहब्बत भी तो मैंने अकेले ने ही की थी।-
जिस राह पर तुम साथ हो,
वहां मुझे नहीं चाहत मंजिल से,
पर जिस रास्ते पर जिक्र नहीं तुम्हारा,
वहां तो मिलती नहीं राहत भी मंजिल से।-
कहते है मोहब्बत खूबसूरत होती है,
सिर्फ जब एकतरफा हो।
पर वो दर्द भी क्या खूबसूरत है,
जब मोहब्बत कमबख्त दो तरफा हो।-
पलकों ने बहुत रोका पर ये आंख नहीं मानी,
दिन तो हमने काट लिया पर ये रात नही मानी,
एक एक सबूत गवाही दे रहा था उसकी बेवफाई की,
पर दिल की अदालत ने किसी की एक बात नहीं मानी।-
There are lot of people who try for you to fall,
Let your smile burn them all.-