जो तुम देख लो एक दफा
एक दफा तुम बात करो जो
थोड़ी राहत मिले
-
KYA LIKHU BIO MAIN
YAHA MUJHSE TERI AUR MERI CHEMISTRY TO SHI SE SET HO NHI PAA RAHI
... read more
ये आँसू देखे नहीं जाते हमसे ।
थोड़ा सा पूकार लो,
इतनी दूर बैठ नही पाते तुमसे ।।-
रास्तों से बैठोगे अगर रूठ के,
कैसे पहुंचोगे मंजिल पे ?
अगर टूटा दिल लेकर निकलोगे घर से
कैसे छाँप छोडोगे दूसरों के दिल पे ?-
कुछ भी नहीं बदला
वहीं आंखें, वहीं बाल है तेरे
कुछ भी नहीं बदला
वहीं होंठ, वहीं गाल है तेरे
कुछ भी नहीं बदला
वहीं नखरे बेमिसाल है तेरे
.
.
बदला तो सिर्फ में बदला
आशिक से दिल फेंक बन गया
वाह ! कमाल है मेरे-
बेखौफ हो गई है आँखें मेरी...
क्योंकि अब आंसू नहीं है इनमे,
दिल तुड़वाने के लिए तैयार बेठे है...
बस नाम बताओ दिल लगाए किनसे;
-
तिनका तिनका जोड़ कर मे घोसला बनाता रहा
लगा के मे और मेरे अपने अब आबाद हो रहे थे
पर गोर ना कर पाया ऊपर की तरफ बिल्कुल मे
उल्टा मुझे छांव देने वाले पत्ते ही बर्बाद हो रहे थे
-
में भी कम बोलता हूँ और वो भी कम बोलती है
message का भले ही 5 घंटों में reply दे
पर streak झट से खोलती है-
जो हमे सब से ज्यादा पसंदीदा होता है,
हमारे पिंजरे मे बंद अक्सर वहीं परिंदा होता है
*
THE PERSON WHOM WE LOVE THE MOST,
IS THE PERSON WE HURT THE MOST MISTAKENLY-
ME THEN : A FULL TIME WRITER AND
A PART TIME OVER THINKER
*
ME NOW : A FULL TIME OVER THINKER
AND A PART TIME WRITER-