ना नफ़रत पाली गई,
ना मोहब्बत संभाली गई,
बस अफसोस है इस जिंदगी का,
जो तेरे पीछे खाली गई।
😌-
Nikhil
(Nikhil01)
16 Followers 0 Following
Love to write
Joined 26 December 2020
14 AUG 2022 AT 12:51
16 JAN 2022 AT 12:26
रिश्ता कैसे टूटा ये सवाल है,
अरे,सवाल ही रहने दो,
और क्या कह रहे हो आप,
आपको मलाल है इस बात का ,
अरे,आप अपना झूठा मलाल रहने ही दो।-
13 JAN 2022 AT 8:35
हर लम्हें को पुरसुकून कर देती हैं,
ये चाय है जनाब,
जनवरी को भी जून कर देती हैं।
☕-
11 JAN 2022 AT 10:27
बहुत कोशिश की मैंने,
उसको समझाने की,
फिर इक रोज मैंने,
खुद को समझा लिया।
😌
-
12 DEC 2021 AT 23:16
जिंदगी तबाही के मोड़ पर खड़ी है,
और एक हम है,
जिसे अभी भी उसके हाथ के,
एक कप चाय की पड़ी है।
😌-