They say no for the Harry Potter movie marathon
-
Writer from heart♥️.
I love to put my thoughts into strin... read more
You made me cry and smile and made me realise how beautiful it is to feel more , I loved so many lines while reading you but the one with which you hit my heart like a rocket was "Don't be a Sponge, be a filter"
-
मिला तू नहीं मुझको
अब तेरी याद ही सही
तुझ संग मैं आबाद नहीं
तेरे बिन बर्बाद ही सही-
Dear Moon,
It has taken blood, sweat, dreams ,hopes and hardwork of millions to come to you and yeah we can proudly say now "to the moon and back".-
चाँद आया था कल भी हमारी खिड़की पर दस्तक देने
कुछ सवाल उसे थे पूछने और कुछ जवाब थे हमें कहने
गुफ्तगू चलती रही रात भर हमारी और चाँद की
माफ़ी चाहेंगे आपसे गर हिचकियाँ लेते हुए गुज़री आपकी रात भी-
शब ए ग़म से मुख़ातिब कराने का शुक्रिया
दिल लगा कर छोड़ जाने का शुक्रिया
मोहब्बत थी तुम्हें और हमें इश्क़
दोनों में फ़र्क बताने का शुक्रिया
-
जो होते तुम मेरी नराज़गी का सबब तो तुम्हें भुला भी लेते
जो बने हो मेरे रंज का सबब तो तुम्हें भुलायें कैसे
जो रूठते तो मना भी लेते हम तुम्हें ऐ बेख़बर
जो बेग़रज़ हुए हो तो तुम्हें मनायें कैसे-
सफ़र लंबा तय कर लिया बहुत
अब कोई मंज़िल सा मिले तो ठेहर जाऊँ मैं
टूटा हूँ बिखरा हूँ मैं कई दफ़ा निख़त
आ कर कोई समेटे तो नए सा सवर जाऊं मैं
-
love is what he offered me
But that's not what I deserved, when I loved him wholeheartedly
Loving more sometimes can burn you slowly
Even in a relationship, you end up feeling lonely
-