जी करता है कि आपको आईना बना कर अपने सामने ही रखूं,,,,,,,
क्योंकि......
आपको कोई और देखे मेरे दिल को ये गवारा नहीं।।।-
मैंने किया है गर कोई जुर्म तो सजा दो मुझे,,,,
तू अपनी और औरों कि नज़रों में गिरा दो मुझे।
मुझमें अब ज़िन्दगी जीने की चाहत नहीं रही,,,
किसी सुनसान सी जगह पर दफना दो मुझे।।।-
इश्क़ के किताब का ये वसूल है जनाब ,,
मूड कर देखोगे तो मोहब्बत समझी जाएगी।।-
उनकी ख्वाहिश पूरी करने की ज़िद्द में, मैने कूछ इस क़दर फासले रखे कि....
मैं उनकी गली से भी गुजर गई और उन्हें खबर तक नहीं हुई।।-
कभी मैं उनका गुरूर हुआ करती थी,,
और आज महज एक फूल हूं जो दूसरों की खुशी के लिए टूट के बिखर जाता है।।-
वो मेरी गली से कभी गुज़रे नहीं लेकिन,,,
मेरे शहर में रह कर मेरे ❤️ को सुकून दे गए।।।-
हसीन यादों का सफर
कोई राब्ता नहीं था हमारे दरमियान ,,,
फ़िर भी मुझे उनकी मोहब्बत सच्ची लगी।।।-
ये वक्त भी कितना हसीन होता है,,,,
ये तो तब पता चला जब वक्त निकल गया।।।-
अगर वो उदास हों,और मेरा दिल बेचैन तक ना हो,,,
तो फ़िर हमारी ये एहसास_ए_मोहब्बत फिजूल है।-
ये सही ग़लत क्या है?
इस सही और गलत के चक्कर में कभी कभी,,,
हम सही हो कर भी अपना सब कुछ खो देते हैं।।।।-