रिश्ते का बस नाम ही भाई है फर्ज तो पिता का ही निभाते हैं❤️🌍
-
सिर्फ दिल टूटा है सांस नही धड़कनो में रवानी अभी बाकी हैं प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ जिंदगी की कहानी अभी बाकी है!
-
कभी दिल ही नहीं करता
जरा सा भी नहीं करता
गया है तू तभी से
मै मोहब्बत ही नहीं करता-
कभी दिल ही नहीं करता जरा सा भी नहीं करता गया है तू तभी से मै मोहब्बत ही नहीं करता मेरे दिल की मका पर इस तरह कबजा किया उसने किराया भी नहीं देता और खाली भी नहीं करता
-
जो बीत गया बुद्धिमान उसकी चिंता नही करते भविष्य की चिंता कर्मयोगी नही करता— % &
-
याद रहेगा ये दौर ये जमाना हमको क्या खूब तरसे जिंदगी में इक सख्स के लिए— % &
-
कर्मों का खेल है सारा लौट कर ज़रूर आयेगा, जो आज तुझे रुला रहा है देखना कल उसे कोई और रुलायेगा :— % &
-
2022 में ख़ुद से वादा करो ~
उठो जल्दी
बोलो आराम से
खाओ तमीज़ से
सोचो हट के
काम करो शांति से
कमाओ ईमानदारी से
बचाओ लगातार
ख़र्च करो समझदारी से
पहनो अच्छा
साँस लो लंबी
जीयो ख़ुशी से
और
सो जाओ जल्दी :)
Happy New Year ❤️-
हजारो गम हो फिर भी मैं खुशी फूल जाता हूं
जब हस्ती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं-
हजारो गम हो फिर भी मैं खुशी फूल जाता हूं
जब हस्ती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं-