यह जो बात लम्हों में गुजर रही हैं
कही थम तो नहीं जाएगी
तेरा जो हर बात की तलब लगी हैं मुझे
यह बात कभी खत्म तो नहीं होगी
रोगों में बहाना तुझे
मेरी रूह में बसाना है तुझे
तू बस यकीन कर ले मुझ पर
यह मेरी ज़िंदगी तुझे मुक्कमल तो एक दिन जरूर करेंगे।।-
Facebook profile as "Nik sarmah"
तबाही ख़ामोशी की
दिल की जुखाम को जुल्म मान बैठी।।
बाद में दिल तो अकेले टूटी थी
मातम पूरा शरीर ने मनाई
आंखों से आशु नहीं रुकी
मुंह से एक बूंद पानी तक पी नही गई
बात की लहेसे कुछ ऐसी हो गई की
जिस से भी बात करू बात्तमीज कहने लगीं
माथे की सिकन दोरख्वास कर रहे थे
मेरी टूटा हुआ दिल की
में खुद को छुपा रही थीं दुनिया की हसीनाओं से
की उन्हें देख कर और तकलीफ ना हो मेरी दिल को
केसा सजा मिला प्यार की यह
एक ना समझ दिल के लिए पूरा शरीर ने मातम मनाई।।
-
যাম এদিন সাগৰৰ সীমনালৈ
নদীৰ সৈতে বাট বুলিবলৈ
ঢৌ বোৰক আপোন কৰি
পানীৰ লগত আপ্লুত হবলৈ
নিজানৰ আঁচলত তোমাক বিচাৰিম
জীয়াই থকাৰ আঁহ বিচাৰি
শুকান পাতৰ বিৰহত কিছু চকুপানী
নিগৰাম,
এবাৰ জীয়াই থাকিম
হেঁপাহ পলুৱায়
অনুতপ্ত নোহোৱাৰ
প্ৰতিশ্ৰুতিৰে।।
-
साथ रहोगे तो जिंदगी भी बीत जायेगी ना
तुम आओ तो सही
मुझसे बात करो तो सही
में वाखायज में भी बयान बन कर रह जाऊंगी
तुम्हारी खातिर।
-
तेरा मेरा साथ शायद यही तक था
वरना कभी ना छोड़ ने वाला सक्स
"sorry yaar good bye"
थोड़ी बोलता।।-
सबको अपनी पास रख कर किया फायदा!!
जिस ने तुम्हें चाहा था उसको तो तुमनें नज़र अंदाज़
कर दीया।।
दिल-ई -हद तक उन्होंने बहत रोई तेरे खातिर,
पर तूने तो बेवफाई की हद पार कर के उससे दूरियां बना ली।।-
तेरे इश्क़ की हकदार तो नहीं थे हम
फिर मिले क्यू तुम मुझे।।
खमोखा मोहब्बत बदनाम हो गया।।
-
जिंदगी ने मुंह मोड़ लिया
जिसे चाहा उसे पा ना सका
उसके साथ ज़िंदगी बिताने की ख्वाहिश बस अधूरा रह गया-
कभी किसी की बददुवा से इतनी तकलीफ़ नहीं हुई मुझे जितनी तेरी दुवा से होने लगीं,
तुम मुझे मांगते भी हों ओर नज़र अंदाज़ भी करते हों।।
खेर छोड़ तेरी मोहब्बत की अदा तो यही सही।।-
कुछ हिस्से प्यार की एसी हो की
में तुम्हारा हु
तुम मेरी बनके रह जाओ।।
अल्फाजों से बया नहीं करेंगे पर
तुम्हे खोने से हम भी बहुत डरते हैं।
फिर आजमाइस केसा
दूरियां हैं फिर भी मेरे दिल में अकेले हो ना!!
-