नीर तंवर "अभिज्ञ"  
2.6k Followers · 10.0k Following

Haryana
Joined 10 May 2018


Haryana
Joined 10 May 2018

कलम और इंतजार

इंतजार रहस्य की खोज मे,
कलम से प्यार करे मतवाला।
शब्दों का मन बीज अंकुरित,
कठिन लफ़्जो मे कह डाला ।।

हृदय लहर का वेग प्रचण्ड,
धरा पे फुट पडा हरियाला।
अतीत भूल किया असीम अनंत,
फिर जाग उठा उजियाला।।

जीवन सत्य का ज्ञान हुआ,
मिलन के गाये गीत ग्वाला।
भाग्य भरोसे रोये किस्मत,
सृष्टि का खेल बड़ा निराला।।

कवि : नीरज तंवर
Mob no : 8901151535
राजकीय महाविद्यालय सांपला (हरियाणा)

-



होली के संग

होली के संग उतरेंगे जीवन में नव रंग,
नव उत्साह जगेगा नव आरंभ हो अंग अंग l

हर्ष प्रेम का रंग गुलाबी करे विरह जीवन से भंग,
हल्दी चन्दन का तिलक लगे चलो भारत का बदले ढंग l

प्रीत रीत की बात है कहता वही शांति का सफेद रंग,
जग जीवन से ओत-प्रोत धरा पे दृश्य हो विहंग l

कवि : नीरज तंवर
Mob no :8901151535




-



मेरी प्यारी हिंदी मेरे जीवन की शिरोरेखा है
हर शब्द मे मीरा काव्य मे रसखान को देखा है।
हिंदी से ही सबकी संज्ञा हिंदी से जोखा लेखा है
हिंदी से जीवन मे विकार हिंदी से सुंदर अनुस्वार है
हिंदी भाषा है भावों की हिंदी सबकी पहचान है
हिंदी हमारी मातृभाषा हिंदी से ही हिंदुस्तान है।

-



https://youtube.com/@neerajtanwar1343
सभी को नमस्कार मैने अपना चैनल शुरू किया है जो भारत दर्शन पर आधारित है कृपया मेरी वीडियो को लाइक करे और चैनल को सब्सक्राइब करे आपकी अति कृपा होगी
युटयुब चैनल का नाम: explore India with neeraj Tanwar

-



जिसके होने से तुम्हारा इतिहास है
पिता नभ है आकाश है पिता पेड़ की छाया है
पिता का गुस्सा जायज
पिता ज्वाला की बरसात है
पिता दीपक सा जलता है पिता हर पीड़ा में हंसता है
पिता के सिर पे कांटो का ताज
जलते है अंगारे पैरो तले
पिता समुंद्र की गहराई
पिता से पथ प्रज्वलित पिता हृदय की छाप है
पिता अमिट निशानी है पिता असीम अनंत
पिता जीवन की अमर कहानी है

-



इन सबके है भव्य रंग
आओ मनाए सक्रांति लोहड़ी संग
मेघ भी है बन ठन के तैयार
आज पतंगों की होगी जंग
सर्दी की है बात अलग
तिल गुड़ की मिठास अलग
दरवाजे खिड़कियां खुलने लगी
सबको बधाइयां मिलने लगी
हर पल में खुशी हर ओर है शांति
मुबारक सभी को लोहड़ी व मकर सक्रांति
💐💐💐💐💐

-



नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

-



बार बार रूठे मेरे अपने
हर बार उन्हें मनाने की कोशिश मैने की।
कभी फूले न समाए कभी आंखों में कतरे भर आए
मेरा चंचल मन पल में खिलता पल में मुरझा जाता
हर हाल में आगे बढ़ने की कोशिश मैने की।
जब कभी खाली बैठा खुद से बतलाया हँसने की मुस्काने की आंखों में पुरानी यादें भर लाने की कोशिश मैने की।
न मैं पहले हारा न मैं आगे हारूंगा हर हाल में जीत जाने की कोशिश मैने की।
नव वर्ष पे ये प्रण लेता हूं न मैं पहले डरा न मैं अब डरूंगा
मैं चिंता नही चिंतन करूंगा बस इसी तरह जीवन को आगे बढ़ाने की कोशिश मैने की।


-



भाई बहन का सबसे सुंदर त्यौहार
बहना ने बांधी है राखी
अब हम क्या दे उसे उपहार
सारी दुनिया की दौलत कम पड़े
हीरे मोती दे उसपे वार
बहना मेरे सारे सुख तेरे
तेरे सारे दुख मेरे
सदा सदा बना रहे
ये भाई बहन का अटूट प्यार

-



मौन होता है अंधकार होता हैं निर्झर नयनो के झरझर झरने।
हृदय केवल दुखी विदार होता हैं ।
अकेलापन छिन्न भिन्न कर देता है सूनेपन का खिन्न वार होता है।
जल उठती है चिंगारी उसी आग में प्राणों का ढाल होता है।
पर आग में तपता हैं कठोर सोना सोना जलकर ज्वाल होता हैं।
सुख दुख के धागे बंधते है धागों से कुंदन निर्माण होता है
कुंदन बनता हैं गले का हार
उसी हार से जीवन सिंगार होता है

-


Fetching नीर तंवर "अभिज्ञ" Quotes