मैं वीणा के तार सी, वो बांसुरी की धुन सा...
मैं जग से हुई परायी सी, वो जग में सबसे प्यारा सा ...
मैं इंतजार में डूबी मीरा सी, वो विलंब करता कान्हा सा.....-
Without klk & mumma I'm nothing.......
Please Follow me on instagram.... read more
Mera dil use yaad krta h..
Meri aankhe uska intezar krti h...
Meri sanse bss uska hi naam japti h...
Use beshaq ykin na ho pr,
Meri hrr duaa bss usi ki mang krti h.....
-
शायद तय था पहले से
इस दिल में तुम्हें आना है....
यह साथ जिंदगी का
जिंदगी भर निभाना है....-
किसी के लिए इतनी अजीज़ भी नहीं हूं मैं,
कि अगर बिखर जाऊं तो कोई हाल तक पूछें...-
इस बार जो आए हो तो आखिरी सांस तक रहना....
अपनी जान कहती हूं आपको, हमेशा मेरी जान बनके रहना....
जुदाई की बात अब कभी ना करना....
दिल की हर बात मुझे सबसे पहले आके कहना....
हमेशा आपकी ही हूं मेरे लाड़ जिंदगीभर करना...
सुनो, मेरे कान्हा हो आप तो हमेशा मेरे कान्हा बनके ही रहना......🫂-
मुझे हर रोज मोहब्बत होती है....💞
दिन की शुरुआत 🌞से अंत🌄 तक मोहब्बत होती है...
आंखें खुलते👀 ही जिसके दीदार 🫠की तलब सताए उस रूह✨ से मोहब्बत होती है ...💞
यारों मुझे हर रोज मोहब्बत होती है....💓
दिन भर उसके इंतजार ⏳से मोहब्बत होती है....❤️
उसके मेरे करीब 🤗होने के अहसास से मोहब्बत होती है....😍
उसके दूर चले जाने के डर🥺 से मोहब्बत होती है....🤞
यारों मुझे हर रोज मोहब्बत होती है....💞
उसके ख्यालों 🧐से मेरे ख्वाबों😇 तक के सफर से मोहब्बत होती है....💫
उसे अपनी हर दुआओं 🤲में शामिल करते वक्त मोहब्बत होती है.....🙏
उसके हर मर्ज 🤕की दवा 😊बनने पर मोहब्बत होती है🥰
यारों मुझे हर रोज मोहब्बत होती है....💕
उससे मिले हर आंसुओं 🥹से मोहब्बत होती है...🥳
उसे देखते🤓 ही चेहरे पर आये उस नूर 😍से मोहब्बत होती है..😉
उसकी धड़कनों 💓को महसूस 🫀कर उस सुकून 😇में मोहब्बत होती है...💫
यारों मुझे हर रोज मोहब्बत होती है....💐
उसकी जिद😒 से मेरी खुशियों ☺️तक के सफर से मोहब्बत होती है...🥳
उसके मुझे पुकारने के अंदाज 😎से मोहब्बत होती है....🎉
"कान्हा" 💓की आवाज सुन "निक्की" 🥰को हर बार मोहब्बत होती है....🌹
अरे यारों मुझे हर रोज उसी से मोहब्बत होती है .....💫🫶
-
बिन मांगे जो मिले, वैसा इश्क कहां ....
मांगने पर मिले, तो फिर वो इश्क ही कहां ....
क्या ये ज़ख्म ही लिखे हैं मेरी तकदीर में,
ए खुदा जो मरहम बन सके, मेरा वो इश्क कहां ...
-
रुकमणी ना बना सको,
तो मीरा बनने का हक देना....
कान्हा, मुझे बस तेरा रहने देना....
यूं ही राधे राधे जपते रहते हो,
दुनिया से मेरा नाम खुद से पहले बुलवाते हो,
सुनो, अपने नाम के आगे मेरा नाम सदा रहने देना...
कान्हा, मुझे बस तेरा रहने देना .....
-
जिसे सबसे करीब होना था अभी,
उसे मेरे हाल की खबर तक नहीं...
एक संदेशा उस तक पहुंचा दे मेरे रब्बा,
अब एक लम्हें में भी उसके बिना सब्र नहीं....
-
दिल दुखा के तेरा मैं आज फिर खुद से हार गयी...
जोड़ा था एक एक लम्हा मैं फिर पुराने ख़त को खोल बिखरा गयी...
तेरे दूर जाने के डर से मै फिर तुझ पर बंदिशें लगा गयी..
सुकून है मेरा तु मैं फिर भी तुझे इतना बैचैन कर गयी...
है एक गुजारिश माफीनामे की तुझसे, मानती हूं मैं फिर आज नादानी कर गयी ....-