चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नव वर्ष कि
सभी भारत वासियों को
अनंत शुभकामनाएं
🙏🙏🙏🙏-
कितना बेबस है इंसान कुदरत के आगे
हर सपना टूट गया इस हकीकत के आगे
कल तक जो सपने सजाए थे इस फसल से
अब वो सब मिट गए इस बेमौसम बरसात के आगे
😥😥😥😥-
पावन पर्व *होली* की
आपको और आपके समस्त परिवार
को हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई
आपका जीवन यूं ही रंग बिरंगे रंगों
से भरा रहे🎉🎉-
हे मेरे "मालिक"... इस होली कुछ ऐसा कर दे
मुझे हमेशा के लिए , बस "उनका" कर दे..!!-
आप हमारे किसी तरहा ना हुये साहब ...
वरना दुनिया मे क्या नही होता...!!-
मरते तो बहुत लोग हैं आप पर "साहिब"
लेकिन हम आपके साथ जीना चाहते हैं..!!-
और हो ऐसा की तुझे मिले जमाने भर की महोब्बत
और तू बस तरसता रहे मेरी महोब्बत के लिए-
बचपन वाले खिलौने
अब हमसे पूछते हैं.....
कैसा लगता है जब
लोग तुम्हारे साथ खेलते हैं.....-
इश्क के मायने हमें न समझाओ..., साहिब
एक दौर था.. जब ,
हमनें इश्क को मजहब और यार को
रब बना रखा था ...!!-