हर एक आखरी मुलाकात के बाद,
एक और आखरी मुलाकात की चाह हर बार रह जाती है,
और ये चाह ही कई बार जीने का एकमात्र कारण बन जाती है।
इसलिए मैं इस बार अकेला ही रहा,
नही की कोई मुलाकात और इस तरह
मैंने बचा रखी है अभी एक 'आखरी मुलाकात' ।-
Amateur writer✍️
हमे है खुद की तलाश,
सदा यही रहता प्रयास।
जिस दिन स्वयं को... read more
वही जो उसके बच्चे चाहते है....
एक औरत की व्यक्तिगत इच्छाएं मर जाती है,
जब वो मां बन जाती है।-
जब...
हर रात भी गुज़र रही है,
अगली रात के लिए...
फिर तुम क्यों परेशान हो?
बीती रात के लिए...-
एक बार जन्म लेने के बाद जीवन में हम कई बार मरते है, और इस दौरान हम भूल जाते है की जीते कैसे है? हमारी सांसे तो चल रही होती है पर हम जिंदा नही होते है। फिर कुछ लोग आते है हमारे life में और धीरे धीरे सब बदलने लगता है, जाने - अनजाने वो टूटे आत्मविश्वास को जोड़कर जीना सीखा जाते है। छोटी छोटी बाते भी खुशी देने लगती है, हम वो सब करने लगते है जिसकी हमने सिर्फ कल्पना की होती है।
-
सम्मान व्यक्ति का नही,
व्यक्तित्व का होता है।
और अपमान व्यक्ति का।-
एक इश्क जग-जाहिर,
एक सिर्फ तुम तक सीमित...
एक 'मैं' जमाने के लिए,
और एक सिर्फ तुम्हारे लिए...-
हर उम्र में हमउम्र बन सको,
तो हम तुम्हारा साथ मांगते है।
गर सात वचनों को पूर्ण कर सको,
तो हम तुमसे तुम्हारा हाथ मांगते है।— % &-
चलो अपने घर चलते है,
टूटे बिखरे खिलौनों को समेटने चलते है,
जहाँ दफ्न है मासूम शरारतों के कई किस्से,
हां उन किस्सो को दोबारा जीने चलते है,
चलो अपने उसी पुराने घर चलते हैं।।
-