Nihaal priye   (Nihaal priye)
617 Followers · 29 Following

read more
Joined 17 April 2019


read more
Joined 17 April 2019
16 APR AT 19:41

तुम ही बता किस पर लिखूं
तेरी काली जुल्फों पर लिखूं
, यह लिखूं तेरे श्यामल से नैनो पर
तेरी चतुराई पर लिखूं
यह सममोहित कर देने वाली तेरी अदाई पर लिखूं

तेरे सूरजमुखी सी होठों पर लिखुं
या उससे निकलने वाली शब्द रूपी संगीत पर लिखूं

तू ही बता मैं लिखूं किस पर
क्या उसे अदा पर लिखूं जिससे वातावरण शुद्धता महसूस करता है
या उसे गुस्से पर लिखूं जिसकी परछाई से भी कोई बड़ा बेइंतहाशा डरता है

तू कहे तो लिख दूं तेरे निडर अंदाज , जिससे टकराने से सकुशल वक्ता भी डरता है

की यही सोचते सोचते मैने आवाज लगाई
थाम ले अपनी भावनाओं के डोर को
और कहा
आनंद क्षण में रख कर मैं बस वर्तमान को दिखूं
रहस्य की भांति रखो तुम्हें अपने तक
और तुम्हारे बारे में कुछ ना लिखूं

-


10 MAR AT 13:30

She is different, she is same

She is different she is same
It's all about a socitial game
She knows how to encounter
The ideas come in her mind
The hurdles in her racing course and also meditate like Saints
On the seashore


She is different she is same
Those who criticize her they are lame
This song them like a wrapper of thing
Also blind himself a colourful cloth
And what they saw they sing writing a song
But she is treasure of knowledge covered with soft emotions and intellect long

-


8 MAR AT 22:36

तुम ही बता किस पर लिखूं
तेरी काली जुल्फों पर लिखूं
, यह लिखूं तेरे श्यामल से नैनो पर
तेरी चतुराई पर लिखूं
यह सममोहित कर देने वाली तेरी अदाई पर लिखूं

तेरे सूरजमुखी सी होठों पर लिखुं
या उससे निकलने वाली शब्द रूपी संगीत पर लिखूं

तू ही बता मैं लिखूं किस पर
क्या उसे अदा पर लिखूं जिससे वातावरण शुद्धता महसूस करता है
या उसे गुस्से पर लिखूं जिसकी परछाई से भी कोई बड़ा बेइंतहाशा डरता है

तू कहे तो लिख दूं तेरे निडर अंदाज , जिससे टकराने से सकुशल वक्ता भी डरता है

की यही सोचते सोचते मैने आवाज लगाई
थाम ले अपनी भावनाओं के डोर को
और कहा
आनंद क्षण में रख कर मैं बस वर्तमान को दिखूं
रहस्य की भांति रखो तुम्हें अपने तक
और तुम्हारे बारे में कुछ ना लिखूं

-


8 MAR AT 10:46

दर पे तेरे आंसू की भेंट लेकर आया हूं भोले
कुछ नहीं है पास मेरे खुद को लेकर आया हूं भोले
दर पे तेरे आंसू की भेंट लेकर आया हूं भोले
कुछ नहीं है पास मेरे खुद को लेकर आया हूं भोले

-


26 FEB AT 8:18

//गीत//

तेरी जुल्फों के पर्दे ने जो मुझ पर साया किया
तेरी जुल्फों के परदे में जो मुझ पर साया किया
दुनिया के झूठे अपनों से मुझे पराया किया

संपूर्ण गीत अनु शीर्षक में पढ़ें

-


25 FEB AT 19:10

This is a place where corruption defines your honesty
A place where show off decides your purity
Where natural greenery dominated by paper greenery
Where the measure of cleverness is measured by intelligence

Every moment where there is an ambush of deception at the feet of faith
Instead of helping people everywhere, you feel cheated
true, false, real, imaginary, they all seem the same here
People cry in public, laugh in private where

a dimension where darkness prevails over light
But still for the victory
Battle continues for light

-


19 FEB AT 12:32

चुपके रहने वाली यह हमारी बातें
चुपके रहने वाली यह हमारी बातें
जिंदगी के अंधेरे में जैसे चांदनी रातें
तेरे मेरे प्यार की कहानी यह बातें

कि हमारे दिल की धड़कन मन में गुनगुनाती है
बनते बनते मोहब्बत की आवाज बन जाती है

-


19 FEB AT 12:07

*प्यार की ये कहानी*
तेरी बाहों में, मिली है राहत,
तेरी आँखों में, खो गया सफर।
तेरे साथ चलूं, ये दिल तो मांगे,
तेरे बिना अधूरा, ये जीवन है तंग।
तेरी मुस्कान में, छुपा है मेरा ख्वाब,
तेरी बातों में, बसा है मेरा आब।
तेरे बिना जिंदगी, एक सिराहा है खाली,
तेरे प्यार में, मिली है मेरी राहत सारी।
तेरे साथ बिताए, हर पल अनमोल,
तेरे बिना जीना, है मुश्किल हर रोज़।
तेरी हर मुस्कान, है मेरे लिए सराहनी,
तेरे बिना ये दिल, है बेखुदी की कहानी।
तेरी बाहों में, मिली है राहत,
तेरी आँखों में, खो गया सफर।
तेरे साथ चलूं, ये दिल तो मांगे,
तेरे बिना अधूरा, ये जीवन है तंग।

-


14 FEB AT 19:12

मोहब्बत का इजहार करने को एक दिन काफी नहीं
उसकी आंखों में डूब जाने को एक दिन काफी नहीं
कुछ दिनों में टूट जाने वाला रिश्ता हमें मंजूर नहीं
कुछ दिनों में टूट जाने वाला रिश्ता मंजूर नहीं
तब तक नहीं करते हम प्रेम को प्रकट
जब तक ना लगे वो है जीवन भर साथ निबाने को राजी

-


7 FEB AT 0:36

On the floor of mind
My thoughts allined
With spotted of doubts
They occasionally shouts
Cluttered pieces of ideas
Which are not ready to mingle
Because they want to remain single
With their own identity
To protect their originality


In the sky of heart
The emotions mummered
With the wings of imagination
They want to fly with their full potential
Not once not twice
This fellow tries repeatedly like a mice
Between the confusion of wrong and right
It's starts trampling all over the night
To be your not to be that is the question
It's argue follow mine instinct and fuck the notion



Between the floor and the sky
Divine s pure innocent a boy name soul lies
Living between up and downs throughout his life
Lost his own purpose , confined himself in a corner and cries

-


Fetching Nihaal priye Quotes