निगम देव राजपूत 🚩   (निगम_देव_राजपूत🚩)
399 Followers · 145 Following

Joined 25 November 2018


Joined 25 November 2018

बडी बरकत है तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है..!!

-



औरों से थोड़ा अलग हूँ मैं,
इसलिए दिखता गलत हूँ मैं

ज़िंदा हूँ मगर ज़िंदगी से दुर हूँ मैं
आज इस कदर ख़ुद से मजबूर हूँ मैं

बिना गलती के ही सुनता हूँ हर बार
ख़ुद से भी नहीं कहता कि बेक़सूर हूँ मैं

इसलिए अब खामोशी को चुना है मैंने
क्यूँकि बिना गलती के हर बार सुना है मैंने

-



पैसे थोड़े कम हो पर
घर में संस्कार बचा लो तुम।

समाज स्वयं बच जायेगा
पहले परिवार बचा लो तुम।

-



दिल कहीं न लगने से अच्छा है,
कहीं लग के टूट जाए।

-



फिल्टर से आप खूबसूरत दिख सकते हैं,
पर कामयाब नहीं ।

-



पहनावा अच्छा होगा तो
लोग आपको पसंद करेगें

लेकिन विचार अच्छे होंगे तो
लोग आपकी बातों का पालन करेगें

-



रिश्तों में धोखा एक विकल्प है
वफादारी एक जिम्मेदारी।

-



अक्सर मुस्कुरा जाता हूं तुम्हें
यादों में सोचकर
कभी यूं ही सामने आ जाओ तो
क्या हाल होगा मेरा

-



कुछ बातें थी जो अनकही रह गई,
उनसे मिलना था हम मिल नहीं पाए।

-



आत्मनिर्भर बनो जगत में,आत्महत्या छोड़ो ।
जीवन है अनमोल तुम्हारा,खुद से रिश्ता जोड़ो ।।

-


Fetching निगम देव राजपूत 🚩 Quotes